इसके अलावा कुछ सूत्र ये भी कहते हैं कि Xiaomi 12X भी इस सीरीज़ का हिस्सा बन सकता है। इस स्मार्टफोन की चर्चा सबसे पहले प्रसिद्ध लीकर Kacper Skrzypek के ट्वीट में हुई है और वहीँ से 12X का नाम सामने आया है। इनके ट्वीट के अनुसार इस फ़ोन को IMEI लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2112123AG के साथ देखा गया है। वहीँ इसका कोड नाम Psyche भी देखा गया। वैसे इस ट्वीट में एक और चीज़ लिखी है, “Not for india”, तो मुमकिन है कि ये किसी और नाम के साथ भारत में दस्तक दे। वैसे भी Xiaomi चीन में लॉन्च हुए किसी भी फ़ोन को, अक्सर भारत में नाम बदलकर ही लॉन्च करती है। आइये इसकी बारे में और जानते हैं।
Xiaomi 12X के अनुमानित फ़ीचर
Xiaomi 12X में 6.28-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, HDR10 और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि कैमरा की पूरी डिटेल सामने नहीं आयीं हैं। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हैडफ़ोन जैक भी आ सकता है। ये पढ़ें: Airtel ने 25 प्रतिशत बढ़ाई प्री-पेड प्लानों की कीमतें; ये होंगे नए टैरिफ प्लान अन्य रिपोर्टों के अनुसार, Xiaomi 12X में 7nm Snapdragon 870 चिपसेट आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि Xiaomi 12 Mini में भी यही चिपसेट होगा। साथ ही इसमें आपको बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। हालांकि इस फ़ोन को Mi 11x का सक्सेसर नहीं मान सकते हैं।
Δ