ये पढ़ें: MediaTek Dimensity 8100 के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन
VIVO X80 और X80 PRO की कीमतें और उपलब्धता
Vivo X80 और X80 Pro में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिनकी सेल 25 मई से Flipkart, Vivo India स्टोर और बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोरों में शुरू होगी। Vivo X80 दो रंगों काले (Cosmic Black) और नीले (Urban Blue) में उपलब्ध है। इसकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।
8GB+128GB – 54,999 रूपए 12GB+256GB – 59,999 रूपए।
Vivo X80 Pro को केवल काले (Cosmic Black) रंग में लॉन्च किया गया है। साथ ही ये सिर्फ एक ही स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 79,999 रूपए है।
VIVO X80 स्पेसिफिकेशन
Vivo X80 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में ऊपर बीचों-बीच सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट है और ये कैमरा 32MP का है। इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek का नया ओक्टा कोर Dimensity 9000 चिपसेट मिलता है और बेहतर परफॉरमेंस के लिए 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मौजूद है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर 50MP (f/1.8 अपर्चर) का ही है, जो OIS के साथ यहां दिया गया है। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम व गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है। ये पढ़ें: Realme Narzo 50 सीरीज़ भारत में मात्र 13,999 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हुई Vivo X80 में 4500mAh की बैटरी फिट की गयी है और ये 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी नज़र आएंगे। फ़ोन में लेटेस्ट Android वर्ज़न पर बेस्ड Funtouch OS 12 दिया गया है।
VIVO X80 PRO स्पेसिफिकेशन
Vivo X80 Pro में WQHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें ब्रैंड ने LTPO 3 पैनल का इस्तेमाल किया है। इसमें भी आपको स्क्रीन में ऊपर बीच में 32MP का ही सेंसर मिलता है। Vivo X80 के मुकाबले ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानि पानी और धूल से ये सुरक्षित है। साथ ही इसमें आपको Qualcomm का नया लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया है और साथ में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। X80 की तुलना में Vivo X80 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का है, जो f/1.6 अपर्चर और OIS के साथ आएगा। दूसरा 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आने वाला 8MP का पेरिस्कोप कैमरा भी इसमें शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप के साथ आप 4K और 8K में 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 रिव्यु: छोटे अवतार में एक पावरफुल फ़ोन Vivo X80 Pro में भी 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही है, लेकिन यहां साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जबकि बैटरी इसमें 4700mAh की है।
Δ