ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज़ लेकर आयी 2022 के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन
फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं ये फ़ोन (Upcoming Smartphones in February 2022)
1. Realme 9 Pro सीरीज़
Realme 9 Pro सीरीज़ 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगी। हालांकि लॉन्च से पहले ही हम आपके साथ इन दोनों स्मार्टफोनों के डिज़ाइन और फीचरों की पूरी जानकारी शेयर कर चुके हैं। इनमें Realme 9 Pro+ इस कीमत में वो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको Sony IMX766 सेंसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा Realme 9 Pro में भी 64MP का मुख्य कैमरा होगा और किफायती रेंज में ये फ़ोन Snapdragon 695 के साथ Vivo T1 5G और Moto G71 5G जैसे फोनों को टक्कर देगा। इन दोनों स्मार्टफोनों में बेस मॉडल की शुरूआती 17,999 रूपए बतायी जा रही है। वहीँ Realme 9 Pro+ की कीमत 20,000 रूपए के आस-पास होगी। ये पढ़ें: साल 2022 में 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन
2. ASUS ROG Phone 5s और 5s Pro
ASUS ने आज ही ये पुष्टि की है कि गेमिंग फ़ोन ROG Phone 5s और 5s Pro भारत में 15 फरवरी को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किये जायेंगे। ROG 5s मॉडल में, ROG Phone 5 के मुकाबले केवल एक ROG का RGB लाइट के साथ लोगो ज़्यादा मिलता है, बाकी फ़ीचर एक जैसे हैं। वहीँ 5s Pro में ROG विज़न कलर AMOLED डिस्प्ले है और पिछली तरफ मौजूद लोगो की लाइट, आप अपनी पसंद के कलर के अनुसार बदल सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.78-इंच की फुल एचडी+ Samsung E4 AMOLED HDR डिस्प्ले है। ये स्क्रीन इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। इसके अलावा इनमें Snapdragon 888+ चिपसेट, 18GB तक की रैम, और 512GB तक की इंटरनल मेमोरी मौजूद होगी।
3. POCO M4 Pro 5G
POCO M4 Pro 5G भी 15 फरवरी को ही भारत में आने वाला है। ये एक किफ़ायती स्मार्टफोन है, जिसमें अधिकतर फ़ीचर Redmi Note 11T जैसे ही हैं। इस फ़ोन में आपको 5G सपोर्ट के साथ ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 6nm चिपसेट मिलेगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले आएगी, जो यहां 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। फ़ोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज आने की सम्भावना है। POCO M4 Pro 5G भी भारत में 15,000 से 17,000 रूपए की रेंज में लॉन्च हो सकता है। ये पढ़ें: 15,000 की कीमत में AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 11S और Redmi Note 11
4. OnePlus Nord CE 2 5G
OnePlus Nord CE 2 5G, जिसकी अफवाहें कई दिनों से आ रही हैं, ये भी फरवरी के तीसरे हफ्ते में, 17 फरवरी 2022 को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ OnePlus TV Y1S सीरीज़ भी पेश करने वाली है। Nord CE 2 5G के इन्वाइट पोस्टर से ये साफ़ है कि फ़ोन में 65W फ़ास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 900 6nm चिपसेट, 16MP का फ्रंट कैमरा, 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा, और 4500mAh की बैटरी आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Δ