ये पढ़ें: अगर नहीं पसंद Redmi, Realme, तो 20,000 के बजट में जल्दी ही भारत में दस्तक देगा ये फ़ोन

भारत में 2022 के पहले क्वार्टर में सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन सेल करने वाली कंपनियां

भारत में साल के पहले क्वार्टर (पहले तीन महीने) में ज़्यादा स्मार्टफोन सेल करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Xiaomi सबसे ऊपर है। इस कंपनी ने अकेले ही 2022 के पहले क्वार्टर में भारत में 8 मिलियन (80 लाख) स्मार्टफोन सेल किये हैं, जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है। लेकिन 2021 के अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर के मुकाबले ये सेल फिर भी कम हुई है। इसके बाद इस लिस्ट में Samsung का नाम आता है, जिसने 2022 के जनवरी-से-मार्च क्वार्टर में 6.9 मिलियन (लगभग 69 लाख) स्मार्टफोन यूनिट सेल की हैं। इसके बाद Realme इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, जिसने 6 मिलियन (लगभग 60 लाख) यूनिट सेल की हैं। Realme को पिछले साल के पहले क्वार्टर के मुकाबले 40% की बढ़ोतरी मिली है। इसके बाद Vivo और Oppo का नंबर आता है। ये पढ़ें: Realme GT 2 Pro रिव्यु: 50,000 के बजट में एक शानदार फ्लैगशिप फ़ोन जहां ये कंपनियां सबसे अधिक स्मार्टफोन सेल करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शुमार हैं, इसके बाद भी एनालिस्ट संयम चौरसिया का कहना है कि “ये भारत जैसे बाज़ार के लिए साल की बहुत अच्छी शुरुआत नहीं की जा सकती, जहां कोरोना काल के दौरान भी हमने दो अंकों में ग्रोथ की प्रतिशत (परसेंटेज) देखी है। इस समय वेंडरों की समस्या है किफायती दामों पर स्मार्टफोनों का रख-रखाव। साथ ही इस समय महंगाई भी बहुत ऊपर जा रही है और फॉरेन एक्सचेंज की दरों में अस्थिरता देखने को मिल रही है। ”

Δ