कीमतें और उपलब्धता

Samsung के Galaxy M52 5G को काले (Blazing Black) और नील (Icy Blue) रंगों में ख़रीदा जा सकता है। फ़ोन को दो स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है-

6GB + 128GB – 29,999 रूपए। 8GB + 128GB – 31,999 रूपए।

लॉन्च ऑफर

HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को और EMI पर खरीददारों को सीधे 10% का कैशबैक मिलेगा। कूपनों के साथ भी इस पर सीधे 1,000 रूपए का ऑफ होगा। छः महीने तक की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट। 9 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI विकल्प।

Samsung Galaxy M52 5G स्पेसिफिकेशन

इस नए Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच की Super AMOLED+ डिस्प्ले दी गयी है। ये फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इस 20:9 डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी है। फ़ोन में मिड-रेंज ओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 778G के साथ Adreno 642L GPU, 6/8GB की रैम और 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज के साथ परफॉरमेंस अच्छा मिलने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर के लिए यहां एंड्राइड 11 के साथ One UI स्किन दी गयी है। इस ड्यूल सिम बेस्ड स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश लाइट), 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 5MP का मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर) शामिल हैं। सामने की तरफ पंच-होल में 32MP का सेंसर भी यहां उपस्थित है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग वही 25W की है। जबकि इस कीमत पर अन्य ब्रैंड आपको अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं। अन्य फीचरों में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G बैंड सपोर्ट (N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N66, N40, N41 और N78 बैंड), Wi-Fi 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, जीपीएस, USB Type-C पोर्ट, USB Type-C ऑडियो, इत्यादि।

Δ