Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीर लीक हुई

Electrik01 की पहली झलक में आप देख सकते हैं कि इसका डिज़ाइन भी रेट्रो बाइक जैसा ही है और इसमें एक अलग तरह का फोर्क सस्पेंशन सेटअप, टीयरड्रॉप शेप का टैंक नज़र आ रहा है। हालांकि Royal Enfield की Bullet जैसी बाइकों में ये एक पेट्रोल टैंक है, लेकिन इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक में यहां शायद आपको बैटरी मिल सकती है।

Royal Enfield की पहली Electric bike Electrik01

ये तस्वीर Autocar India द्वारा सामने आयी है और इन्हीं की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Royal Enfield अब साधारण ICE बाइकों से इलेक्ट्रिकल बाइकों की तरफ बढ़ने को तैयार है। इस रेंडर में आप इसका नाम Electrik01 भी निचली तरफ लिखा हुआ देख सकते हैं। इसका डिज़ाइन थोड़ा बहुत Royal Enfield के बाकी बाइकों से मिलता हो सकता है, लेकिन यहां कुछ बदलावों के साथ इसे थोड़ा और स्टाइलिश बनाने की सम्भावना ज़रूर है। इस तस्वीर में ये बाइक हरे (emerald green) रंग में नज़र आ रही है। साथ ही इसमें एक गोल हेडलाइट भी नज़र आ रही है, जिसमें LED लाइट हो सकती है। अभी मोटर और बैटरी फ़ीचर तो सामने नहीं आये हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा जा सकता है कि ये बाइक 2025 में लॉन्च होगी और इसमें कंपनी वही 300cc की पेट्रोल बाइक जितनी पावर देने वाली बैटरी और मोटर दे सकती है।

Δ