ये पढ़ें: Redmi Note 11SE Vs Realme 9i 5G : अभी लॉन्च हुए इन दोनों किफ़ायती फोनों में कौन-सा बेहतर
Reliance AGM 2022 की 5 महत्वपूर्ण बातें
Jio 5G Phone
जिओ 5G फ़ोन सबसे पहले तो, जिस सस्ते 5G स्मार्टफोन का हमें इंतज़ार है, यानि Jio 5G Phone, उसके बारे में बात करते हैं। कंपनी ने AGM 2022 में साफ़ कर दिया है, कि ये मात्र अफवाह नहीं है और Jio 5G Phone पर काम चल रहा है। इसके लिए कंपनी ने Google के साथ साझेदारी भी की है और ये आश्वस्त किया है कि ये फ़ोन हर आदमी के बजट में होगा। साथ ही कंपनी ने इसके लिए Qualcomm से भी पार्टनरशिप की है, यानि इसमें कोई Snapdragon 5G चिपसेट ही होगा और अफवाहों के अनुसार ये Snapdragon 480+ हो सकता है। आसार हैं कि, फ़ोन की कीमत 10,000 रूपए से 12,000 रूपए के बीच ही होनी चाहिए।
Jio 5G नेटवर्क
इसके अलावा Reliance के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने अपनी इस वर्चुअल मीटिंग में 5G सर्विस के रोलआउट पर भी खुलकर बात की और बताया कि दिवाली यानि अक्टूबर 2022 में Jio 5G नेटवर्क के रोलआउट की शुरुआत होगी और सबसे पहले ये दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो सिटीज़ में शुरू होगी। इसके बाद ये धीरे धीरे पूरे भारत में विकसित होगी और पूरे भारत में हर छोटे शहर तक इसे दिसंबर 2023 तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
ये पढ़ें: सितम्बर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Jio True 5G
Jio 5G सर्विस को लेकर एक और बड़ा एलान किया गया कि इसके साथ 100 मिलियन घरों को जोड़ा जायेगा जिनमें छोटे व्यापारी और बिज़नेस भी शामिल हैं। कई स्मार्ट सेंसर इसके लिए लॉन्च किये जायेंगे और कंपनी का लक्ष्य Jio 5G को दुनिया का सबसे बड़ा एडवांस नेटवर्क बनाना है। इसके लिए कंपनी स्टैंडअलोन 5G फैलाएगी और ये बिल्कुल भी 4G नेटर्क पर निर्भर नहीं होगा। इसीलिए कंपनी ने इसे Jio True 5G का नाम दिया है। इसके लिए कंपनी ने सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान 3500MHz स्पेक्ट्रम, 26GHz और 700Mhz लौ बैंड स्पेक्ट्रम खरीदें हैं। कंपनी के अनुसार, Jio True 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड पर 1.9 Gbps तक की स्पीड देने में सक्षम होगा और इसके साथ भविष्य में AI डिवाइसों का उपयोग भी आसान और बेहतर बनेगा।
Jio AirFiber
रिलायंस जिओ इस AGM 2022 मीटिंग के दौरान नयी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा भी लॉन्च की, जिसका नाम Jio AirFiber है। जहां अभी JioFiber की लाइनें नहीं डली हैं, वहाँ भी ये वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपको JioFiber जैसी ही इंटरनेट सेवा दे सकेगा। कुल मिलाकर, ये एक फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है, जो लोगों को घरों में हाई-स्पीड डाटा वाले एक पर्सनल Wi-Fi हॉटस्पॉट का अनुभव देगा। हालांकि ये बाज़ार में कब आएगा और कीमतें क्या हैं, ये जानकारी अभी नहीं आयी है। ये पढ़ें: 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन
Jio PC Cloud
इसके अलावा कंपनी ने एक Jio PC Cloud सॉल्यूशन से भी पर्दा उठाया है। ये एक वर्चुअल पीसी की तरह ही काम करेगा और छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस, होटलों, दवाई और ग्रोसरी स्टोरों जैसी जगहों पर जहां एक पीसी की ज़रुरत होती है, पर काफी काम आएगा। ये एक लैपटॉप या PC की ही जगह लेगा और वो भी लैपटॉप से काफी कम दामों पर। हालांकि इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
Δ