Realme C25 की प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

Realme C25 रिव्यु : बॉक्स कंटेंट

हैंडसेट USB टाइप C केबल 18W फ़ास्ट चार्जर सिम कार्ड एडाप्टर फ़ोन केस स्क्रीन प[रोतेक्टिओं फ्लिम क्विक स्टार्ट गाइड वारंटी कार्ड

Realme C25 रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

वैसे तो डिवाइस को बिना नुकसान पहुचाएँ बिना बिल्ड क्वालिटी को टेस्ट करने के काफी कम तरीके है लेकिन आप फोन को आप हाथ में लेंगे तो आपको काफी सॉलिड स्ट्रेंग्थ की फील मिलेगी। बॉक्स में सेडिवाइस को निकलते ही फोन आपको काफी सिंपल डिजाईन वाला दिखाई देता है। डिवाइस के बेक पैनल पर दिया गया टेक्सचर काफी अच्छा नजर आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर आपको पीछे की तरफ मिलता है साथ ही साइड में दिए गये बटन भी आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है। ड्यूल टोन फिनिश और बेक पैनल पर थोडा रिफ्लेक्टिव पैटर्न ज्यादा ब्राइट नहीं है जो आपको पसंद आयेंगे। कैमरा सेटअप भी काफी कम या कहे ना के बराबर ही उठा हुआ है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक का भी फीचर भी दिया गया है। अगर मैं एक कमी कहूँ तो वॉल्यूम और पॉवर बटन को एक ही तरफ दिया जाना मुझे निजी रूप से थोडा कम पसंद आता है तो उम्मीद है कंपनी आने वाले मॉडल्स में दोनों ही बटन अलग अलग तरफ दे सके। फोन में आपको नीचे की तरफ सोलो स्पीकर, USB -टाइप C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। यह एक बेसिक स्क्रीन पैनल है जिस से आप बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है। डिवाइस आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए एवरेज ब्राइटनेस के साथ आता है।

Realme C25 रिव्यु: ऑडियो, कॉल्स और कनेक्टिविटी

डिवाइस में दिए गये ऑडियो स्पीकर थोडा छोटा है तो ज्यादा अच्छे ऑडियो आउटपुट के लिए हम ब्लूटूथ स्पीकर या इयरफ़ोनों के इस्तेमाल का सुझाव देंगे। इसके साथ ही सेटिंग्स में आपको Real Sound Equalizer का आप्शन भी दिया गया है जिसको आप जरुर इस्तेमाल करे। कॉल क्वालिटी डिवाइस की काफी अच्छी है और इसमें VoWiFi का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ड्यूल बैंड WiFi, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और GPS का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme C25 रिव्यु: परफॉरमेंस एंड बैटरी

Realme C25 में आपको मीडियाटेक Helio G70 चिपसेट का सिटाम किया गया है जो इस से पहले काफी फ़ोनों में देखी जा चुकी है। चिपसेट का परफॉरमेंस कॉम्प[एनी ने गेमिंग को ध्यान में रखते हुए ऑप्टिमाइज़ किया है। Helio G70 2nm प्रोसेस पर आधारित है जिसमे आपको 2Ghz मैक्सिमम क्लॉक स्पीड मिलती है। कंपनी ने डिवाइस को 4GB LPDDR4x रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसके साथ आपको 256GB का एक्सटर्नल माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट दिया गया है। बेंचमार्क स्कोर: Realme C25 बॉक्स से बाहर एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलता है। इस पर Realme UI कस्टम स्किन दी गयी है जो काफी ज्यादा कस्टम फीचर और सिक्यूरिटी के साथ दी गयी है। रियलमी के पिछले फ़ोनों को भी इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस के आधार पर थोड़े ही समय में Realme C25 के काफी सेटिंग्स हमने इस्तेमाल कर ली है और वो काफी उपयोगी भी साबित होती है। बैटरी की बात करे तो फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ आपको आसानी से एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिल जाता है। साथ ही बॉक्स में दिया गया 18W फ़ास्ट चार्जर डिवाइस को तेज़ी से चार्ज करता है।

Realme C25 कैमरा परफॉरमेंस

फोन में पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है इसके साथ 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वीडियोग्राफी के लिए 1080p विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा सैंपल: कैमरा की शटर स्पीड काफी क्विक है। यहाँ आपको 5x डिजिटल ज़ूम, HDR, क्रोमा बूस्ट, गूगल लेंस और नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर भी दिए गये है। इसके आलवा ट्रेंडी स्लो-मो, टाइम लैप्स, मैक्रो मोड के अलावा कुछ एक्स्ट्रा फ़िल्टर भी मिलते है।

Realme C25 रिव्यु: वर्डिक्ट

शुरूआती इस्तेमाल में Realme C25 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमे आपको इस प्राइस के हिसाब से लगभग सभी फीचर देखने को मिलते है। डिवाइस में बड़ी बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, दमदार चिपसेट (कीमत को देखते हुए) जैसे फीचर आते है। कनेक्टिविटी ऑप्शन भी यहाँ पर्याप्त मिलते है। डिजाईन भी Realme C25 में सिंपल एंड बेसिक मिलता है जिनसे कैमरा सेंसर भी आपको ठीक ही देखने को मिलते है।  तो कुल मिलाकर डिवाइस में आपको कीमत को देखते हुए कुछ फीचर काफी बढ़िया मिलते है लेकिन कुछ डिपार्टमेंट जैसे कैमरा परफॉरमेंस में आपको कुछ समझौते भी करने पड़ते है। खूबियाँ

TUV Rheinland सर्टिफिकेशन गेमिंग परफॉरमेंस बड़ी बैटरी कनेक्टिविटी आप्शन

कमियाँ

कैमरा सेटअप 720p डिस्प्ले स्पीकर ऑडियो

Δ