अब 91 Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9 सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने के समय का पता चला है और ये खबर उन्हें लीकर मुकुल शर्मा द्वारा मिली है। मुकुल शर्मा ने बताया है कि इस सीरीज़ में चार स्मार्टफोन लॉन्च किये जायेंगे, जिनमें Realme 9, Realme 9 Pro, Realme 9 Pro+ /Max, और Realme 9i शामिल हैं। ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 का बेंचमार्किंग स्कोर सामने आया; Dimensity 9000 को पीछे छोड़ा इनके अनुसार कंपनी इन चारों स्मार्टफोनों पर काम कर रही है और इन्हें अगले साल फरवरी के महीने में लॉन्च करने की तैयारी है। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि इन्हें जनवरी के आखिर हफ्ते में पेश किया जाये। खबर ये भी है कि कंपनी ने इस सीरीज़ के लिए दो लॉन्च इवेंट रखने की तैयारी की है। इनमें से एक इवेंट जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के शुरुआत में किया जा सकता है, जबकि दूसरा Q1 के अंत तक हो सकता है। ये पढ़ें: Realme 8S 5G रिव्यु: भविष्य के लिए 5G फ़ोन, लेकिन क्या खरीदना चाहिए? इन स्मार्टफोनों में से Realme 9 Pro+ वो फ़ोन है, जिसे RMX3393 मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। आसार हैं कि ये स्मार्टफोन हाई-एन्ड फीचरों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसे EEC पोर्टल पर भी देखा गया और इसके साथ वहाँ Realme 9i भी नज़र आया, जो कि इस Realme 9 सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। इसका मॉडल नंबर उस साइट पर RMX3491 दिखा। इन स्मार्टफोनों के नामों का ज़िक्र तो अब कुछ समय से हो रहा है, लेकिन स्पेसिफिकेशनों को लेकर बहुत ख़ास जानकारी सामने नहीं आयी है। फिलहाल अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि Realme 9 Pro+, जो कि हाई-एन्ड फ़ोन होगा, फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm का ओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 870 आ सकता है। वहीँ फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का मुख्य रियर कैमरा आने की खबरें हैं। वैसे Realme 9 की सीरीज़ से सम्बंधित ये काफी दिलचस्प जानकारी है, उम्मीद है कि लॉन्च के नज़दीक आते-आते इन स्मार्टफोनों के फीचरों की और डिटेल इंटरनेट पर आ जाये।

Δ