यह भी पढ़े :- Redmi Note 12 सीरीज़, इस मामले में रह गयी Redmi Note 11 सीरीज़ से पीछे

Realme 10s कीमत तथा उपलब्धता

इस रियलमी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है, इसके 8GB + 128GB की कीमत 1099 युआन (US$ 157 / लगभग 13,060 रुपये) है वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB 1299 युआन (US$ 186 / लगभग 15,440 रूपए ) में उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट दो कलर में लॉन्च किया गया है ब्लैक और ब्लू। इस डिवाइस को भारतीय बाजार समेत अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

Realme 10s 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 10s में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2408 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन ऑफर करती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है। यह लेटेस्ट हैंडसेट एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 810 6nm चिपसेट के साथ 8GB (LPDDR4x) रैम दी गई है। फोन में 256GB तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 10s के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 0.3MP का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Realme 10s चीन में लॉन्च हो गया है। कम्पनी ने भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़े :- Realme V23i MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ हुआ लॉन्च :- जानिए कीमत तथा स्पेसिफिकेशन

Δ