Realme 10 Pro सीरीज़ की कीमतें
Realme 10 Pro+ में तीन स्टोरेज मॉडल हैं और आसार हैं कि भारत में भी ये सभी आएंगे और इनकी कीमत भी लगभग यही होगी, जो चीन में हैं।
8+128GB – 1699 युआन (लगभग 19,400 रूपए) 8+256GB – 1999 युआन (लगभग 22,900 रूपए) 12+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,500 रूपए)
Realme 10 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में खरीद पाएंगे।
8+256GB – 1599 युआन (लगभग 18,300 रूपए) 12+256GB – 1899 युआन (लगभग 21,735 रूपए)
ये पढ़ें: भारत में भी अब फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप, सभी में मिलेगा Type-C चार्जिंग पोर्ट
Realme 10 Pro स्पेसिफिकेशन
जैसे कि कंपनी ने Realme 9 Pro सीरीज़ में एक स्मार्टफोन में AMOLED और एक में LCD डिस्प्ले दी थी, यहां भी वैसा ही है। Realme 10 Pro+ के मुकाबले Realme 10 Pro में LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और ये DC डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है। हालांकि यहां भी आपको 108MP का ही प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही है और यहां आप वाइड एंगल कैमरा की कमी महसूस करेंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में लेटेस्ट Android 13 वर्ज़न के साथ realmeUI 4.0 कस्टम UI मौजूद है।
Realme 10 Pro Plus स्पेसिफिकेशन
The Realme 10 Pro Plus 5G में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गयी है। इस तकनीक के साथ लो-लाइट में इसकी ब्राइटनेस 90 निट्स तक आ सकती है। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानि हाई-एन्ड वैरिएंट में आपको 20GB (12+ 8GB वर्चुअल) रैम मिलेगी। इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ़ोन में आपको 5000mAh बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Δ