प्रचलित टिपस्टर सुधांशु अम्बोर (ट्विटर पर – @Sudhanshu1414) ने अपने पोस्ट के ज़रिये बताया है कि Realme भारत में जल्दी ही Realme 10 सीरीज़ को लॉन्च कर सकता है और इसमें बेस मॉडल Realme 10 में दो स्टोरेज मॉडल 4GB + 64GB और 4GB + 128GB आ सकते हैं। साथ ही ये फ़ोन हमें सफ़ेद (Clash White) और काले (Rush Black) रंगों में देखने को मिल सकता है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Geekbench पर आया नज़र, स्पेसिफिकेशन लीक

तीन रंगों में आएगा Realme 10 Pro+

वहीँ दूसरी तरफ Realme 9 Pro+ का सक्सेसर यानि Realme 10 Pro+ तीन – काले (Dark Matter), हाइपरस्पेस और नीले (Nebula Blue) रंगों में देखने को मिल सकता है और इसमें तीन ही स्टोरेज वैरिएंट आने के आसार भी हैं, जिनमें 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट शामिल हैं। Realme 10 Pro+ को हाल ही में मॉडल नंबर RMX3686 के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards (BIS)), NBTC, EEC, जैसी सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन में इस बार पहले से बेहतर कैमरा, AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

नए चिपसेट के साथ लॉन्च होगी Realme 10 सीरीज़

इसके अलावा एक चीनी सर्टिफिकेशन साइट से सामने आयी लिस्टिंग के अनुसार Pro+ वैरिएंट में 5000mAh की ही बैटरी आ सकती है। साथ ही ये एक 5G फ़ोन होगा, जिसमें ओक्टा कोर Dimensity 1080+ चिपसेट आने की खबरें हैं। इसके अलावा अन्य फीचरों वहीँ बेस मॉडल Realme 10 आपको 4G सपोर्ट के साथ मिल सकता है, जिसमें MediaTek का Helio G99 चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फ़ोन में भी 5000mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Δ