जैसे कि हमने हाल ही में खबर पढ़ी कि ब्रांड स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए परफॉरमेंस को नियंत्रित करते हैं। ऐसे में इस स्मार्टफोन पर आप snapdragon 888 चिपसेट का सही परफॉरमेंस देख पाएंगे। इस स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल स्पेसिफिकेशन सेट दिया गया है, जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं। Smartphone for Snapdragon Insiders में 6.78 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ यहां फिट की गयी है। स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा भी मिलती है। साथ ही सामने की तरफ जो कैमरा है उसे ऊपर के बेज़ेल में दिया है। इस कैमरा के लिए न तो पंच-होल कटआउट है और ना ही नौच।
फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। साथ में 16GB की LPDDR5 रैम और 512GB की UFS 3.1 स्टोरेज इसमें आपको मिलती है।
Smartphone for Snapdragon Insiders में ट्रिपल रियर कैमरा हैं जो हॉरिजॉन्टल लाइन में नज़र आएंगे। इनमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और ये f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस 3x ज़ूम के साथ यहां मौजूद है। फ़ोन में सेल्फी कैमरा भी 24 मेगापिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। कैमरा में भी आप क्वालकॉम का AI सॉफ्टवेयर पाएंगे जिसके साथ ऑटो ज़ूम, AI object tracking की जा सकती है।
फ़ोन में पीछे की तरफ Qualcomm का 2nd जनरेशन 3D सोनिक सेंसर है। कंपनी के अनुसार ये दी गयी डिस्प्ले के अनुकूल नहीं था, इसीलिए इसे डिस्प्ले के नीचे नहीं लगाया गया।
इसमें 4000mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। साथ में Qualcomm की Quick Charge 5.0 फ़ास्ट चार्जिंग भी है जिसके साथ मात्र 30 मिनटों में 70% तक फ़ोन चार्ज हो जाता है। इसके साथ 50 मिनटों में ये 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
Smartphone for Snapdragon Insiders में Qualcomm के सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का समावेश आपको मिलता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन बहुत अच्छे हैं, लेकिन कीमत फिर भी बहुत ज्यादा रखी गयी है। कंपनी ने 1,500 डॉलर (लगभग 1,12,000 रूपए) की कीमत पर इसके लॉन्च किया है। फ़ोन के साथ आपको एक Master & Dynamic के Snapdragon Sound के साथ प्रीमियम TWS इयरबड्स, 65W का चार्जर और दो चार्जिंग केबल मिलेंगी। इस फ़ोन को ASUS द्वारा चीन, जर्मनी, यू.के, जापान, दक्षिणी कोरिया और भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।
Δ