91mobiles को मिली रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Poco M5 4G को भारत में सितम्बर 2022 में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 15,000 रूपए से थोड़ी कम ही होगी। ये पढ़ें: Jio 5G Phone : लॉन्च का समय, स्पेसिफिकेशन, कीमतें, जानें सब कुछ

Poco M5 4G में मिलेंगे ये फ़ीचर

Poco M5 में 6.58-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले आ सकती है, लेकिन यहां AMOLED नहीं बल्कि LCD पैनल होगा। हालांकि इसमें भी आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने के आसार हैं। इस फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीँ फ़ोन की बैटरी 5000mAh की होगी और इसमें भी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 सीरीज़ भारत में 8 सितम्बर को होगी लॉन्च Poco M5 में फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें 50MP के मुख्य कैमरा के साथ एक अल्ट्रा-वाइड और दूसरा मैक्रो सेंसर मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीँ अफवाहों की मानें तो, सेल्फी के लिए 8MP का पंच-होल सेफ्ली कैमरा मिल सकता है।

Δ