भारत में फिलहाल PhonePe को 11 अलग भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ आप पैसे भेज सकते हैं, किसी और के द्वारा पैसे आपके अकाउंट में भी आ सकते हैं, मोबाइल, DTH रिचार्ज, सब्ज़ी की दुकान से किसी बड़े रिटेल शोरूम में पेमेंट भी कर सकते हैं। साथ ही PhonePe द्वारा टैक्स सेविंग फण्ड, लिक्विड फण्ड, सोने इत्यादि में निवेश भी किया जा सकता है। PhonePe ऐप की सबसे अच्छी बात यही है, कि इतना सब करने के लिए आपको पैसे जिसके अकाउंट में भेजने है, या पाने हैं, तो केवल मोबाइल नंबर ही चाहिए, इसके अलावा कोई बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन आपके बैंक अकाउंट को अपने फ़ोन में PhonePe ऐप से लिंक ज़रूर कर लें और इसके लिए केवल चंद स्टेप्स फॉलो करने हैं। आइये जानते हैं कि PhonePe से बैंक अकाउंट को कैसे लिंक कर सकते हैं –

ऐप खोलने पर सबसे पहले My Money पेज पर जाएँ। पेमेंट मेथड में जाकर ‘Bank account’ विकल्प को चुनें। इसमें ‘Add New Bank Account’ (नया बैंक अकाउंट जोड़ें) विकल्प को चुनें। इसमें अपना बैंक सेलेक्ट करें और ये आपके डिटेल फेच करेगा। यहां एक UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड के आखिर 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट डालें। एक OTP आएगा, उसे भरें और नया पिन सेट कर लें। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट यहां लिंक हो जायेगा और आप आसानी से सीधे अपने अकाउंट से लेन-देन कर सकते हैं। मेन पेज पर आपको दाहिनी तरफ थोड़ा नीचे bank balance का विकल्प मिलेगा, जिसे सेलेक्ट करके और UPI पिन डालके, आप अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

Δ