ये पढ़ें: Realme Narzo 50 के साथ 12,999 रूपए में मिलेंगे 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा जैसे फ़ीचर

Oppo Find X5 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता

Oppo Find X5 सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन चीन में 14 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन काले और सफ़ेद रंगों में उपलब्ध होंगे।

Oppo Find X5 8GB+256GB – 999 यूरो ()eurosOppo Find X5 Pro 12GB+256GB – 1299 यूरो ()

वहीँ Oppo Enco X2 को 199 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन ये अप्रैल 2022 में उपलब्ध होगा। ये पढ़ें: ALSO READ: Realme Narzo 50 के साथ 12,999 रूपए में मिलेंगे 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा जैसे फ़ीचर

Oppo Find X5 Pro स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X5 Pro में 6.7-इंच की WQHD+ (3216×1440 रेज़ॉल्यूशन) AMOLED डिस्प्ले है। साथ ही HDR 10+ सपोर्ट और DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। यहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा और डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा भी है। Find X5 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 द्वारा संचालित है और इसमें 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा यहां आपको Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 स्किन मिलती है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, और 80W सुपर VOOC फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये बैटरी 0 से 50% तक केवल 12 मिनटों में चार्ज कर सकती है। साथ ही यहां आपको 50W AIRVOOC चार्ज सपोर्ट (वायरलेस चार्जिंग) भी मिलता है। Find X5 Pro में कैमरा में काफी नए फ़ीचर इस बार देखने को मिलने वाले हैं। इसमें MariSillicon X इमेजिंग NPU (Neural Processing Unit) है, जो आपके फोटोग्राफी के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं, जिनमें मुख्य 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा और आखिरी 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। यहां कैमरा फीचरों में SLR 5-एक्सिस OIS, फुल पाथ 10-बिट कलर इंजन, 13-चैनल स्पैक्ट्रम सेंसर, और Hassleblad नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल हैं।

Oppo Find X5 स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X5 में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Snapdragon 888 5G चिपसेट है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गयी है। इसमें भी आपको Pro वैरिएंट की तरह MariSillicon X इमेजिंग NPU और 360 डिग्री स्मार्ट ऐन्टेना 3.0 दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन भी 5000mAh की बैटरी और 80W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

Δ