XDA Developers के अनुसार, 22 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहे OnePlus Nord 2 वो पहला स्मार्टफोन होगा जो जिसमें Oppo के ColorOS और OnePlus के OxygenOS का मर्जर देखने को मिलेगा। ये फ़ोन OxygenOS 11.3 के साथ आएगा जो Oppo और OnePlus सांझे कोडबेस पर बना है। कुछ ही दिनों पहले OnePlus ने ये ख़बर दी थी कि OxygenOS को Oppo के ColorOS के साथ मर्ज किया जा रहा है। लेकिन ये अंदाज़ा किसी को नहीं था कि कंपनी इतनी जल्दी Oppo के ColorOS और OnePlus के OxygenOS के कोडबेस को एक करके उनके साथ फ़ोन लॉन्च कर देगी। साथ ही ख़बर ये भी है कि नए एंड्राइड 12 अपडेट के साथ OnePlus के बाकी स्मार्टफोन भी इसी कोडबेस पर बने सॉफ्टवेयर पर आ जायेंगे।
हालांकि OnePlus के प्रोडक्ट हेड Oliver Zhang ने कहा है कि, “OnePlus उपयोगकर्ता अब भी OxygenOS को वैसे ही इस्तेमाल कर पाएंगे जैसे कि करते आ रहे हैं। यूज़र इंटरफ़ेस जिससे उपयोगकर्ता सामने देखते या इस्तेमाल करते हैं, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किये जायेंगे, लेकिन बैकग्राउंड में ये प्रोसेस किस तरह चलेगा, इसके बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता हिअ। हालांकि इस पर काम कर रहे कर्मचारियों के अनुसार उपभोक्ता vanilla OxygenOS और OxygenOS 11.3 के UI में आये अंतर को पहचान भी नहीं पाएंगे। OxygenOS और ColorOS के कोडबेस को एक करके उसे OnePlus और Oppo दोनों के लिए एक बेहतर और आसान सॉफ्टवेयर डेवेलोप किया जा रहा है।” OnePlus कुछ ColorOS के फ़ीचरों को भी आगे भविष्य में और बेहतर करके OxygenOS में दे सकता है। कुल मिलाकर OnePlus में अब आपको वो पुराना OxygenOS नहीं मिलेगा।

Δ