OnePlus 10 सीरीज़ में पहले ही दो स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro और 10R सामने आ चुके हैं और OnePlus 10T इस सीरीज़ में तीसरा स्मार्टफोन है, जो जल्दी ही लॉन्च हो सकता है। आज यहाँ Onleaks के साथ पार्टनरशिप में हम आपके लिए इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को दर्शाती तस्वीरें और वीडियो लेकर आये हैं, जिनमें आप हर एक एंगल से इस प्रीमियम स्मार्टफोन का डिज़ाइन देख सकते हैं।  ये तस्वीरें फ़ोन के प्री-प्रोडक्शन यूनिट की लाइव फोटो हैं, जिन्हें आप हमारे इस आर्टिकल में नीचे देख सकते हैं।  ये पढ़ें: Nothing Phone (1) की कीमतें हुई लीक; Snapdragon 778G+ के साथ लॉन्च होगा फ़ोन

OnePlus 10T की पहली झलक यहां देखें 

इस स्मार्टफोन की तस्वीर को देखेंगे तो आपको इसका रियर कैमरा मॉड्यूल OnePlus 10 Pro जैसा ही लगेगा, लेकिन इसमें फ़्लैश लाइट की जगह बदल दी गयी है। Pro वैरिएंट में ये नीचे की तरफ थी, और इस आने वाले OnePlus 10T में फ़्लैश लाइट ऊपर है। साथ ही 10 Pro में रियर कैमरा मॉड्यूल मर्ज होता है, लेकिन इस नए फ़ोन में ऐसा नहीं है।  OnePlus 10T में प्लास्टिक फ्रेम के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ ग्लास है। इसके अलावा फ़ोन को आप इन तस्वीरों में दो रंगों – हरे और काले में देख सकते हैं। दोनों ही रंग OnePlus 10 Pro वैरिएंट में भी मौजूद थे। OnePlus 10T की पहली झलक पाने के लिए ये स्लाइडशो देखें।
OnePlus 10T में इस बार अलर्ट स्लाइडर नहीं है। साथ ही पावर बटन दायीं तरफ और वॉल्यूम रॉकर बायीं तरफ है। नीचे यानि बॉटम एज पर सिम ट्रे स्लॉट, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। सामने की तरफ, एक बड़ी डिस्प्ले है और ऊपर बीच में पंच-होल सेल्फी सेंसर मौजूद है। गौर से देखें, तो फ़ोन के बेज़ेल भी बेहद स्लिम हैं। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को दर्शाती से वीडियो आप यहां देख देख सकते हैं –

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10T में 6.7-इंच की फुल एचडी+ LTPO 2.0 E4 AMOLED डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी होगा। इसके अलावा ये फ़ोन क्वालकॉम के नए फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आ सकता है, जिसमें 12GB तक की RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आ सकती हैं। OnePlus 10T में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने के ही आसार हैं। इनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कमर और 2MP का मैक्रो सेंसर आ सकता है। इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी सेंसर आ सकता है। फ़ोन में 4800mAh की बैटरी आएगी और साथ ही इसमें 10R की तरह 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा।

Δ