ये पढ़ें: Sony लेकर आया अब तक के सबसे बेहतरीन हैडफ़ोन प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है कि Nothing Phone (1) का लॉन्च अब बेहद नज़दीक है। भारत में इस टेस्टिंग अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और इसे हाल ही में BIS पर भी देखा गया है। इसके अलावा उनका कहना है कि बाहर कुछ अन्य देशों में इसका बैच प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने फ़ोन के मॉडल नंबर (Nothing A063) को भी BIS पर देखा है, जिसकी तस्वीर के साथ उन्होंने एक और ट्वीट किया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर Carl Pei (कार्ल पेई) ने एक तारीख़ भी ट्विटर पर बतायी है, लेकिन ऐसा लग रहा है, जैसे वो सही नहीं है। दरसल एक उपयोगकर्ता के सवाल के जवाब में उन्होंने 6 जून शाम 4.20 मिनट का लॉन्च का समय दिया है, लेकिन ये एक गलत खबर या मज़ाक ही माना जा रहा है। भारत में इसके लॉन्च की बात करें तो, कंपनी ने हाल ही में ये पुष्टि की है, कि Nothing Phone (1) भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगा। Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट भी है, लेकिन लॉन्च डेट अभी नहीं मालूम हुई है।

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (1) में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। कंपनी ने ये तो बता दिया है, कि Snapdragon चिपसेट होगा, लेकिन अफवाहों के अनुसार ये मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 778G के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज आ सकती है। ये पढ़ें: Google Pixel 6a मिड-रेंज कीमत में पावरफुल फीचरों के साथ लॉन्च हुआ; Google Pixel Buds Pro ने भी दी दस्तक इस स्मार्टफोन में कंपनी नए Nothing OS को पेश करने वाली है। इसमें 50+8+2MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी सेंसर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी आने की चर्चा है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग कितनी मिलती है, इस पर अभी कोई खबर या अफवाह सामने नहीं आयी है।

Δ