ये पढ़ें: Instagram शुरू करने जा रही है सब्सक्रिप्शन प्लान; हर महीने देने होंगे इतने रूपए अच्छी बात ये है कि iPhone उपयोगकर्ताओं को अलग से ये गेम डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। वो जैसे ही फ़ोन में Netflix ऐप खोलेंगे, वहीँ से इन सभी गेमों को एक्सेस कर सकते हैं। ये फ़ीचर उन अफवाहों को गलत साबित करता है, जो बताती थीं कि ऐप स्टोर की पॉलिसी द्वारा Netflix की ऐप में गेमिंग कंटेंट को शामिल करने पर रोक लगाई जा सकती है।
ये पाँचों गेम जो ऊपर बताये गए हैं, iOS के साथ एंड्राइड पर भी उपलब्ध होंगे, लेकिन iOS यूज़र इनके साथ एक और गेम Hextech Mayhem: A League of Legends Story को भी मुफ्त में एक्सेस कर पाएंगे, जिसकी कीमत Nintendo Switch और कंप्यूटर के लिए $10 है। जबकि Netflix पर इन गेमों को खेलने के लिए आपको अलग से सब्सक्राइब नहीं करना होगा। Netflix के सब्सक्रिप्शन के साथ ही ये सभी गेम उपलब्ध होंगे।

Netflix के प्लान जिनके साथ गेम उपलब्ध हैं

199 रूपए का मोबाइल प्लान 499 रूपए का बेसिक प्लान 649 रूपए का स्टैण्डर्ड प्लान 799 रूपए का प्रीमियम प्लान

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट ये भी कहती हैं कि Netflix जल्दी ही एक क्लाउड गेमिंग सर्विस (cloud gaming service) जो कि Google Stadia और Nvidia GeForce Now जैसे होगी भी शुरू कर सकता है। ऐसे में कंपनी के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि Apple कभी भी अपने डिवाइसों पर किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को गेमिंग हब के तौर पर नहीं आने देगा और शायद इसीलिए Google Stadia जैसी सर्विस iOS डिवाइसों पर नहीं मिलती। खैर! ये बाद की बातें हैं, फिलहाल कंपनी के एंड्राइड और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए ये जो गेमिंग सेवा शुरू की है, आप इसका आनंद किसी भी Netflix प्लान के साथ मुफ्त में उठा सकते हैं।

Δ