हाल ही में Snapdragon के आने वाले नए फ़्लैगशिप चिपसेट की पहली लीक में चर्चा हुई और इसे Snapdragon 898 कहा जा सकता है। इस चिपसेट का अभी बस पहला लीक ही आया है और इधर MediaTek के भी आने वाले नए चिपसेट की चर्चा शुरू हो गयी जो Snapdragon के इस आने वाले चिपसेट को टक्कर दे सकता है। इस चिपसेट को कंपनी Dimensity 2000 का नाम दे सकती है।
MediaTek पहले भी चिपसेट का निर्माण करती आयी है, लेकिन हमेशा Snapdragon चिप्स की चर्चा और इस्तेमाल ज़्यादा हुआ है। हालांकि Dimensity चिपों के निर्माण के बाद कंपनी ने नयी ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। MediaTek के पहले आने वाले Helio चिपसेट के मुकाबले Dimensity चिपों का इस्तेमाल स्मार्टफ़ोनों में बहुत अधिक हो रहा है और ये उनसे बेहतर भी हैं। अब snapdragon के नए फ्लैगशिप चिपसेट को पीछे छोड़ने के लिए कंपनी नए Dimensity 2000 प्रोसेसर पर काम कर रही है जो कि 4 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर आधारित होगा। अनुमान है कि इस चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोनों की कीमत 5,000 युआन (लगभग 57,000 रूपए) से अधिक ही होगी। 3G और 4G के ज़माने में MediaTek के चिप ज्यादातर किफ़ायती स्मार्टफोनों में इस्तेमाल हुआ करते थे। लेकिन Dimensity के साथ कंपनी ने मिड-रेंज और प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोनों में भी अपनी जगह बना ली है। MediaTek Dimensity 1200 सीरीज़ के साथ आने वाले स्मार्टफोनों की कीमत इस साल 25,000 रूपए से ऊपर गयी है। और अब Dimensity 1200 के बाद कंपनी Dimensity 2000 सीरीज़ को भी इसी साल के अंत तक बाज़ार में उतार सकती है। Qualcomm भी Snapdragon 898 फ़्लैगशिप प्रोसेसर को जल्दी लॉन्च कर सकता है और ये भी 4nm तकनीक पर आधारित है। Qualcomm के इस नए चिपसेट में 1+3+2+2 क्वाड क्लस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एक सुपर कोर Kryo 780 होगा जो Cortex-X2 पर बेस्ड होगा, तीन Cortex-710 Kryo 780 कोर, दो Cortex-510 Kryo 780 कोर और दो Cortex-A510 Kryo 780 कोर शामिल हैं। अगले साल आने वाले कई स्मार्टफोनों में हमें इन दोनों चिपसेट के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।

सोर्स: 1

Δ