हाल ही कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से फ़ोन की “Making of Jiophone Next” की वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें फ़ोन का डिज़ाइन भी पूरी तरह से सामने आ गया था। इस वीडियो में कंपनी ने फ़ोन के कुछ अन्य फ़ीचरों पर रौशनी डाली जैसे कि ट्रांसलेट फ़ीचर जिसके साथ आप स्क्रीन पर आ रहे सारे कंटेंट को अपनी पसंद की किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। प्रगति ओएस (Pragati OS), जिसके बारे में हम आपको बता ही चुके हैं। स्मार्ट कैमरा, जिसमें पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और ऑटोमेटिकली ब्लर बैकग्राउंड जैसे कई फोटोग्राफी मोड और भारतीय AR फ़िल्टरों के बारे में बताया गया है। रीड लाउड (ज़ोर से पढ़ना): इसमें वौइस् असिस्टेंट के साथ उपयोगकर्ता फ़ोन को कमांड देकर उस भाषा में कंटेंट को सुन सकते हैं, जो उनकी पसंदीदा हो। औटोमटिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड, जिसमें आपको फ़ोन पर आने वाले समय में सभी लेटेस्ट अपडेट, आटोमेटिक मिल जायेंगे।

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन

JioPhone Next में Qualcomm का ही चिपसेट, रियर पैनल पर 13MP का सिंगल कैमरा होगा, और ये PragatiOS के साथ आएगा, इन बातों की पुष्टि कंपनी पहले ही कर चुकी है। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़ोन में 5.5-इंच की HD+ डिस्प्ले आएगी, जिसके चारों तरफ आपको मोटे बेज़ेल मिलेंगे। फ़ोन में क्वाड कोर Snapdragon 215 चिपसेट के साथ Adreno 306 GPU आ सकता है। इसके अलावा फ़ोन को 2GB रैम और 3GB रैम, दो वैरिएंट में लॉन्च करने के आसार हैं। JioPhone Next में कैमरा को लेकर भी कुछ फ़ीचर जोड़े गए हैं। . इसमें Duo Go, और Google कैमरा भी प्री-लोडेड मिलेगा। फ़ोन में Snapchat लेंस आने की भी ख़बर है, जिसे आप मुख्य कैमरा से एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा भारतीय तीज-त्योहारों को देखते हुए, इसमें कुछ भारतीय AR फ़िल्टर भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन की घोषणा जब से हुई है, तभी से इसकी कीमतों पर भी ज़ोरों से चर्चा जारी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 3,499 रूपए की कीमत पर पेश कर सकती है। हालांकि ये अभी अफवाहें हैं, कंपनी की तरफ से कीमत की कोई घोषणा नहीं की गयी है। वैसे सारी जानकारी कितनी सही बैठती है, ये तो लॉन्च के समय जान ही जायेंगे, जिसमें केवल 1 हफ्ते का समय भी बाकी है।

Δ