IQOO Neo 7 SE में मिलेगी दमदार बैटरी

IQOO ने भी अपनी एक पोस्ट के माध्यम से IQOO Neo7 SE की बैटरी बैकअप की खबरों की पुष्टि की है। इनकी पोस्ट के अनुसार फोन में हमें 5000mAh का बैटरी बैकप मिलेगा तथा इसके साथ हमें 120W का फास्ट Wired चार्जर भी मिलेगा। IQOO ने अपनी पोस्ट में इस बात का भी दावा किया है कि यह स्मार्टफोन केवल 10 मिनट में 1% से 60% तक चार्ज होने की क्षमता रखेगा। IQOO ने फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा तो नहीं किया लेकिन अपनी पुरानी पोस्ट में इन्होंने स्मार्टफोन में 5 कनेक्टिविटी और LPDDR5 RAM के विषय में जानकारी दी थी। IQOO द्वारा कैमरे से भी संबंधित कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई थी जिसमें उन्होंने फोन में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप होने के संकेत दिए थे। IQOO Neo 7 के कुछ फीचर्स पहले भी लीक हुए है जिसे पॉपुलर टिपस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा लीक किया गया था। लीक फीचर्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (17.22 cm) की फुल एचडी+AMOLED (1080×2400p) डिस्प्ले का दावा किया जा रहा है और साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकता है। इस मोबाइल के अंदर हमें MediaTek Dimensity 8200 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो कि अभी लॉन्च नहीं हुआ है। IQOO Neo 7, 2 दिसम्बर को चीन में लॉन्च हो जाएगा जिसके बाद हमें इसके फीचर्स, इसकी कीमत तथा इससे जुड़ी सभी जानकारियों का सही से पता चल जाएगा।

Δ