iQOO Neo 6 कीमतें और उपलब्धता

8GB + 128GB – 29,999 रूपए। 8GB + 256GB – 33,999 रूपए।

iQOO Neo 6 स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 6 में 6.62-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। फ़ोन में पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट के साथ-साथ 36907mm² 5-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम प्लेट मौजूद हैं, जो तापमान को नियंत्रित रखने में कारगर हैं। फ़ोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है, लेकिन स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है। फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, लेकिन ऑडियो जैक की कमी आपको खलेगी। इसमें USB Type-C ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के लिए आपको इसमें Android 12 आधारित Funtouch OS 12 नज़र आएगा। फ़ोन में कैमरा सेटअप भी अच्छा है। प्राइमरी रियर कैमरा 64MP का है, जो f/1.89 अपर्चर और OIS के साथ यहां फिट किया गया है। इसके अलावा 12MP का सेकेंडरी कैमरा 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ और 2MP का ब्लैक एंड वाइट सेंसर भी इसमें रियर पैनल पर दिए गए हैं। फ़ोन में सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए आप स्क्रीन में पंच-होल में मौजूद 16MP के कैमरे का उपयोग कर सकते हैं। iQOO Neo 6 में भी Realme GT Neo 3 और OnePlus 10R की तरह 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है, जबकि ये इन दोनों स्मार्टफोनों से सस्ता है। साथ आने वाले चार्जर से ये फ़ोन केवल 12 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाता है। इसमें आपको 4700mAh की बैटरी मिलती है। इस कीमत पर ये स्मार्टफोन काफी अच्छे फीचरों के साथ सामने आया है। आपको इसमें सबसे अच्छा फ़ीचर कौन-सा लगा कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।

Δ