Redmi Note 10 Pro Max और Note 10 Pro के फीचर

दोनों ही फ़ोनों में सामने की तरफ आपको 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर बीच में ऊपर की तरफ पंच होल कटआउट भी दिखता है जिसमे 16MP के सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गयी है।

दोनों फ़ोनों में जो अंतर है वो रियर कैमरा सेटअप ही है। Note 10 Pro में जहाँ 64MP का Samsung ISOCELL GW3 सेंसर इस्तेमाल किया गया है जबकि Note 10 Pro Max में लेटेस्ट Samsung HM2 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फ़ोनों में पीछे की तरफ आपको प्राइमरी सेंसर के साथ 8P का अल्ट्रावाइड सेंसर तथा 2MP के डेप्थ और 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिए गये है। फ़ोन में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। वरिएन्त की बात करे तो यहाँ आपको 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Redmi Note 10 के फीचर

प्रो वरिएन्त की तुलना में आपको यहाँ थोड़ी छोटी 6.43-इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। पंच होल के तहत 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर 8MP के अल्ट्रा वाइड, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

चिपसेट के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 678 का इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए यहाँ 18W फ़ास्ट चरिंग वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

Redmi Note 10 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

सेल की जहाँ तक बात है तो Redmi Note 10 मार्किट में 16 मार्च, Note 10 Pro 17 मार्च और टॉप मॉडल यानि Note 10 Pro Max 18 मार्च से बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।

Δ