ही कंपनी ने यह संकेत भी दिए की जल्द ही मार्किट में TCL के TWS भी देखने को मिल सकते है।

TCL Over the ear हेडफोन के फीचर

TCL ने दो ओवर-ईयर हेडफोन्स भी भारत में लॉन्च किए हैं। TCL ELIT400NC सबसे प्रीमियम मॉडल है, जिसकी कीमत भारत में 6,999 रुपये है। यह सिमेंट ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इसमें ANC और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन ANC के बिना 22 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है और ANC के साथ इसका इस्तेमाल आप 16 घंटे तक कर सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो कि 15 मिनट के चार्ज पर चार घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है।

TCL ELIT400NC मैमोरी फोम कुशन के साथ आता है और यह काफी हल्का व आपके सिर के लिए काफी आरामदायक है। इसमें म्यूज़िक व कॉल कंट्रोल और इको कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है।

TCL Wired In-Ear हेडफोन के फीचर

वायर्ड इन-ईयर हेडफोन्स सेगमेंट में TCL ने TCL ACTV100 पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 699 रुपये है। इसमें दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, मोंज़ा ब्लैक और क्रिमसन व्हाइट। इस ईयरफोन्स के साथ तीन अलग-अलग साइज़ के ईयर टिप दिए गए हैं और कानों के चारों ओर बेहतर पकड़ के लिए इसमें एक अंडाकार ट्यूब दी गई है।

TCL ACTV100 में फ्लैक्सिबल ईयर-हुक डिज़ाइन दिया गया है और ये स्वैट और स्प्लैश प्रूफ IPX4 रेटेड है। TCL SOCL300 की कीमत महज 599 रुपये है और यह इन-ईयर ईयरफोन्स 8.6mm ऑडियो ड्राइवर्स से लैस हैं। इसमें एन्हैंस्ड बेस और मेडिकल सिलिकॉम ईयर टिप दिया गया है। इसमें TCL SOCL200 भी है, जिसकी कीमत 499 रुपये है, जो कि 12.2mm ऑडियो ड्राइवर्स से लैस हैं। अंत में एंट्री-लेवल TCL SOCL100 की कीमत 399 रुपये है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो हैं ओशन ब्लू, फैंटम ब्लैक, सनराइज़ पर्पल और सनसेट ऑरेंज।

TCL हेडफ़ोनों की कीमत और उपलब्धता

Δ