Realme Buds Wireless 2 के फीचर
Wireless Buds 2 में 13.6mm ड्राईवर बेस बूस्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल किये गये है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट तथा 10 मीटर कनेक्टिविटी रेंज सपोर्ट दिया गया है। बिल्ट इन ANC बाहरी शोर को कम करता है। आस-पास की आवाजों को सुनने के लिए यहाँ ट्रांसपेरेंसी मोड भी मौजूद है। कालिंग के लिए इनमे AI नॉइज़ कैंसलेशन फीचर भी दिया गया है। बाहरी इस्तेमाल के लिए यह IPX5 वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफाइड है। यह नैकबैंड स्टाइल इयरफोन सिर्फ 29 ग्राम के है जो मार्किट में येलो और ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद है। बैटरी की डिटेल्स नीचे दी गयी है:
Realme Watch 2 Pro के फीचर
ANC के साथ 10 घंटे का बैटरी बैकअप (LDAC क्वालिटी वॉल्यूम @50%) बिना ANC के साथ 11 घंटे का बैटरी बैकअप (LDAC क्वालिटी वॉल्यूम @50%) 10 मिनट चार्जिंग -8 घंटे म्यूजिक प्लेबैक LDAC क्वालिटी @50% वॉल्यूम) सामने की तफफ Watch 2 Pro में आपको 1.75-इंच की कलर टच स्क्रीन 320×385 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। एप्लीकेशन के साथ आपको 100 से भी ज्यादा वाच फेस का सपोर्ट मिलता है। ग्लॉसी प्लास्टिक बॉडी के साथ यहाँ सिलिकॉन स्ट्राप भी दी गयी है। फिटनेस फीचरों को देखें तो इसमें 90स्पोर्ट्स मोड, ब्लड ऑक्सीजन, स्टाप्स काउंटर, डिस्टेंस काउंटर, कैलोरीज ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर दिए गये है। अन्य फीचरों में यहाँ म्यूजिक कण्ट्रोल, रिमोट कण्ट्रोल कैमरा ,फंड माय फ़ोन, अलार्म, स्टॉपवॉच और ब्रेअथिंग एक्सरसाइज जैसे फीचर शामिल किये गये है।
कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Wireless 2 को 2,299 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप 26 जुलाई से Realme.com और Flipkart से खरीद सकते है। Realme Watch 2 को 3,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप 26 जुलाई से Realme.com और Flipkart से खरीद सकते है। Realme Buds Wireless 2 Neo को 1,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप 26 जुलाई से Realme.com और Amaozn से खरीद सकते है। Realme Buds Q2 2 Neo को 1,599 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप 26 जुलाई से Realme.com और Flipkart से खरीद सकते है।
Δ