साल 2021 में इयरफ़ोनों में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन एक काफी जरूरी फीचर के तौर पर देखा जा रहा है, ख़ास कर 5,000 रुपए से कम में भी यह फीचर मिलना काफी अच्छा कहा जा सकता है। रियलमी ने इंडिया में Realme Buds Wireless 2 को हाल ही में लांच 2,299 रुपए की कीमत में पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है Realme Buds Wireless 2 के रिव्यु पर:

Realme Buds Wireless 2 रिव्यु: अनबॉक्सिंग

बड्स वायरलेस 2 के बॉक्स में आपको मिलता है:

नैकबैंड सिलिकॉन इयरटिप्स USB टाइप C केबल यूजर गाइड

Realme Buds Wireless 2 रिव्यु: डिजाईन

कंपनी ने Realme Buds Wireless 2 को येलो और ग्रे कलर में पेश किया है। नैकबैंड स्टाइल इयरफोन की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी कही जा सकती है। फ्लेक्सिबल, वजन में कम होने की वजह से इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल भी कर सकते है। इसको कानों में लगाने पर आपको अच्छी फिटिंग मिलती है और साथ ही यह कानों से अचानक निकलकर गिरते भी नहीं है। मुझे इसका वजन और बिल्ट क्वालिटी काफी पसंद आती है। इस्तेमाल ना करने पर आप बड्स को मैग्नेटिक तरीके से चिपका सकते है ताकि म्यूजिक पॉज हो जाये। बड्स वायरलेस 2 में IPX5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट, कण्ट्रोल बटन और एक LED इंडिकेटर भी दिया गया है।

Realme Buds Wireless 2 रिव्यु: कनेक्टिविटी

Google Fast Pair की वजह से यहाँ कनेक्टिविटी बेहतर मिलती है। पॉवर बटन ऑन करते ही बड्स कनेक्शन सर्च करने लग जाता है। मैन्युअली पेयर करने के लिए आपको मल्टी फंक्शन बटन को 3 सेकंड तक प्रेस करने होता है जब तक LED लाइट ग्रीन ना हो जाये। अपनी डिवाइस पर ब्लूटूथ कनेक्शन पर जाकर Realme Buds Wireless 2 को सेलेक्ट करने पर कनेक्शन पूरा हो जाता है। यहाँ पर ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्शन रेंज 10 मीटर दी गयी है। म्यूजिक प्लेबैक में हमको किसी भी तरह की कोई कनेक्टिविटी की परेशानी देखने को नहीं मिलती है। कॉल क्वालिटी भी काफी अच्छी है तथा एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस पर कनेक्शन स्व्तिच भी बेहतर तरीके से काम करता है।

Realme Buds Wireless 2 रिव्यु: ऑडियो

SBC और AAC के अलावा Realme Buds Wireless 2 में आपको LDAC कोडेक का भी सपोर्ट दिया गया है। जिन डिवाइस में आपको इसका सपोर्ट मिलता है उनमे LDAC 32-बिट/96Khz तक की आउटपुट देने में सक्षम है। 50% वॉल्यूम पर ऑडियो काफी लाउड मिलता है और टेस्टिंग के लिए हमने 70% और 80% तक वॉल्यूम पर म्यूजिक प्लेबैक को एन्जॉय किया है। Realme Link एप्लीकेशन के जरिये आप नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते है। पर ANC में थोडा और सुधार हो सकता है। एप्लीकेशन में आपको तीन साउंड प्रोफाइल भी दी गयी है। मैं मुक्ये रूप से Dynamic प्रोफाइल का ज्यादा इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन कभी कभी सॉफ्ट म्यूजिक के लिए Bright प्रोफाइल भी अच्छी साबित होती है। Realme ने कहा है की Buds Wireless 2 आपको 2.4GHz और 2.4KHz तक की साउंड को प्रोडूस कर सकता है।

Realme Buds Wireless 2: बैटरी

टेस्टिंग के दौरान हमने आसानी से एक दिन से ज्यादा समय तक म्यूजिक प्लेबैक को एन्जॉय किया है। अगर आप इयरफ़ोनों को फुल चार्ज करते है तो आप आसानी से अपना ऑफिस पूरा करके घर वापस आ सकते है और आपको इनको दुबारा चार्जिंग करने की जरूरत महसूस नहीं होगी। USB टाइप C पोर्ट दिया जाना एक काफी अच्छा फीचर है क्योकि अलग अलग केबल से चार्जिंग करने पर थोडा परेशानी तो होती ही है। यह वायरलेस इयरफोन 10 मिनट में एक दिन के बैकअप के लिए चार्ज किये जा सकते है।

Reale Buds Wireless 2 रिव्यु: वर्डिक्ट

मेरी राय में यह Realme Buds Wireless का एक अच्छा अपग्रेड कहे जा सकते है। इनमे आपको अच्छी ऑडियो आउटपुट, बेहतर कॉल क्वालिटी के अलावा USB टाइप C पोर्ट, संतोष जनक बैटरी लाइफ और IPX5 वाटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट भी मिलता है। 2,299 रुपए की कीमत को देखते हुए इनको एक अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है। लेकिन आपको ANC की तुलना किसी महंगे बड्स से नहीं करनी होगी वरना आपको थोडा मायूसी जरुर होगी। खूबियाँ

अच्छा ऑडियो आउटपुट अच्छी कॉल क्वालिटी बिल्ड क्वालिटी USB टाइप C चार्जिंग IPX5 वाटर रेजिस्टेंस

कमियाँ

ANC में भी सुधार

Δ