Oppoo Reno5 5G Pro के फीचर ओप्पो की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Reno5 5G Pro में आपको सामने की तरफ पंच होल वाली 6.43-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर Dimensity 1000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को मार्किट में 8GB रैम और 128GB तथा 12GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया है।

फोन में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सेल वाला प्राइमरी सेंसर तथा 8 मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा दो 2MP के मैक्रो और मोनो लेंस भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है। Oppo Reno5 Pro में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 11 आधारित Color OS 11.1 पर रन करती हुई मिलती है। पॉवर के लिए यहाँ 4350mAh की बड़ी बैटरी 65Wफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Oppo Reno5 Pro 5G vs Reno5 5G की स्पेसिफिकेशन

Δ