Noise Colorfit Ultra के फीचर

Noise Colorfit Ultra में 1.75- इंच LCD स्क्रीन 320 x 385 रेज़ोलुशन और 500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर आपको इम्पैक्ट रेसिस्टेंट पॉलीकार्बोनेट फ्रेम दिया गया है। आप वाच फेस को डाउनलोड करके आसानी से कस्टमाइज कर सकते है। इंटरनल हार्डवेयर की बात करे तो वाच में आपको 24×7 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मोनिटर, स्ट्रेस मोनिटर, कैलोरी काउंटर, डिस्टेंस कैलकुलेटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलते है। वाच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गये है जो ऑटो स्पोर्ट्स रिकग्निशन के साथ आते है। आप आसानी से फिटनेस डाटा को Google Fit एप्लीकेशन से सिंक कर सकते है। कोरोना को देखते हुए वाच में आपको हैण्ड वाश रिमाइंडर भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही वाच में आपको रियल टाइम नोटिफिकेशन, वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट (IP68), और 300mAh की बैटरी 9 दिन के बैटरी बैकअप के साथ मिलती है।

Noise Colorfit Ultra की कीमत और उपलब्धता

Colorfit Ultra को 4,499 रुपए की कीमत पर लांच किया गया है। वाच को आप अमेज़न.इन और gonoise.com से आज से खरीद सकते है। यह स्मार्टवाच Space Blue, Cloud Grey, और Gunmetal Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।

Δ