Moto G20 की कीमत और उपलब्धता

मोटो G20 को देश में 149 यूरो की कीमत में पेश किया गया है। फोन को Breeze Blue और Flamingo Pink कलर ऑप्शन में लांच किया है। डिवाइस इसी हफ्ते से बिक्री के लिए उपलभ्द हो जाएगी।

Moto G20 के फीचर

सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की FHD+ MaxVision डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फ़ोन में UNISOC T700 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टोरेज आप्शन के साथ पेश किया है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर 8MP अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो लेंस के साथ दिया गया हैं। सामने की तरफ़ भी 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Moto G20 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल 4G सपोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिए गये है।

Δ