— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2021

Moto E7 Power के आपेक्षित फीचर

अगर अफवाहों की माने तो Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 19:9 वाटर ड्राप नौच वाली 6.5-इंच की HD+ रेज़ोलुशन के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G25 चिपसेट का इस्तेमाल होगा है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64’GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP के एक्स्ट्रा मैक्रो सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में पोर्ट्रेट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Moto E7 Power की कीमत और उपलब्धता

मोटो की यह डिवाइस किफायती कीमत में पेश की जा सकती है। फ्लिप्कार्ट पर डिवाइस की जानकारी लांच इवेंट में सामने आ जाएँगी और उम्मीद है की यह Digital Blue और Oxy Red कलर ऑप्शन में मिल सकती है। Moto E7 Power की स्पेसिफिकेशन

Δ