जैसा की आप जानते ही है Huawei की P-सीरीज को ख़ास तौर पर इसकी फोटोग्राफी के लिए जनि जाती है साथ ही आपको डिजाईन भी काफी प्रीमियम देखने को मिलता है। उम्मीद यही लगाईं जा रही है की यहाँ पर पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेंसर के साथ 5x पेरिस्कोप ज़ूम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है की इस लाइन में कंपनी P50 सीरीज के तहत 3 अलग अलग स्मार्टफोन मॉडल P50, P50 Pro और P50 Plus को पेश कर सकती है। तो चलिए फ़ोनों से जुडी जानकरी पर नज़र डालते है:

Huawei P50 सीरीज के लीक फीचर

अगर कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Huawei P50 सीरीज में आपको पीछे की तरफ डबल कैमरा कट-आउट देखने को मिलेगा जिसमे ऊपर आपको ट्रिपल कैमरा लेंस मिलेगा जबकि नीचे वाले कट-आउट में सिंगल लेंस वेरिएबल अपर्चर लिक्विड लेंस दिया जायेगा।

P50 में प्राइमरी सेंसर के तौर पर कस्टम Sony IMX707 सेंसर के अलावा 40MP Sony IMX600 RYYB अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 3x टेलीफ़ोटो लेंस भी मिल सकते है। P50 Pro में नया Sony IMX800 सीरीज के साथ आपको 64MP OV64A सेंसर, 5x पेरिस्कोप कैमरा और ToF सेंसर भी दिया जा सकता है। सामने की तरफ बात करे तो स्टैण्डर्ड फ़ोन में आपको 32MP का प्राइमरी सेंसर को मिलेगा ही साथ में हो सकता है की प्रो मॉडल में एक एक्स्ट्रा सेंसर भी दिया जाये। अन्य फीचरों में फोन में आपको 6.6-इंच कर्व OLED की 120Hz डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ दी जाएगी। चिपसेट के तौर पर Kirin 9000 या स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 12GB तक की रैम के साथ मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ आपको 4G और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।

Δ