ही फ़ोनों को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया गया है। यह दोनों ही फ़ोनों बजट सेगमेंट में पेश किया है। फ़ोनों के साथ HMD Global ने अपने TWS Nokia Power Earbuds Lite को भी लांच किया है।

Nokia 5.4 और Nokia 3.4 की कीमत और उपलब्धता

Nokia 5.4 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में 13,999 रुपए और 6GB+64GB ऑप्शन को 15,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। डिवाइस की सेल 17 फरवरी को फ्लिप्कार्ट के जरिये शुरू की जाएगी। फ़ोन को Dusk और Polar Night कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके साथ ही पेश किये Nokia 3.4 की कीमत 11,999 रुपए रखी गयी है जो सिर्फ 4GB+64GB मॉडल में ही बाजार में उतारा है। डिवाइस की सेल 20 फरवरी को शुरू होगी।

Nokia 5.4 के फीचर

Nokia 5.4 में आपको सामने की तरफ 6.39-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 16MP का f/2.0 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर में, एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, 4,000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, USB C पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है।

Nokia 3.4 के फीचर

Nokia 3.4 में आपको सामने की तरफ 6.39-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 13MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 8MP का f/2.0 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर में, एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, 4,000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, USB C पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है।

Nokia 5.4 और Nokia 3.4 स्पेसिफिकेशन

Δ