Amazfit GTR 2 के फीचर

इस स्मार्टवाच में आपको सामने 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले 326 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। वाच में आपको हार्टरेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन, एयर प्रेशर सेंसर, एम्बिएंट लाइट और ज्ञ्र्पोस्कोपे जैसे सेंसर दिए गये है। इसके अलावा 12 स्पोर्ट्स मोड, स्टोरेज, WiFi, NFC, ब्लूटूथ, और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर भी दिए गये है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टवाच 14 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है लेकिन अगर आप बिल्ट इन पॉवर सेविंग मोड को ऑन करते है तो यह बैकअप 38 दिन तक का हो सकता है।

Amazfit GTR 2 की कीमत और उपलब्धता

Amazfit GTR 2 SPors Edition को मार्किट में 12,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वाच के क्लासिक मॉडल को 13,499 रुपए में पेश किया है। दोनों ही मॉडल को आप Flipkart से खरीद सकते है।

Amazfit GTR 2 की स्पेसिफिकेशन

 

Δ