तो अगर आप LED-LCD टीवी टेक्नोलॉजी के बेहतर टीवी चाहते है लेकिन हाई एंड OLED टीवी की कीमत नहीं चुकाना चाहते तो QLED टीवी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते है। सैमसंग QLED टीवीयों का सबसे बड़ा प्रमोटर है लेकिन अब OnePlus, Xiaomi और TCL भी आपको काफी आकर्षक कीमत में QLED टीवी पेश कर रहा है तो चलिए नज़र डालते है अलग लग प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध बेहतर QLED टीवी पर:
बेस्ट प्रीमियम 4K OLED टीवी लाइनअप
1. Samsung Q95T QLED TV
सैमसंग का Q95T एक हाई एंड QLED टीवी है जो 1,48,000 रुपए की कीमत से शुरू होता है। कंपनी द्वारा पेश किया Q90T भी परफॉरमेंस के मामले में समान ही हिया सिर्फ उसमे आपको सैमसंग कनेक्ट बॉक्स नहीं मिलता है।
इंडिया में यह स्मार्टटीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के डिस्प्ले साइज़ में उपलब्ध है। टीवी डिस्प्ले HDR कंटेंट और गेमिंग के लिए काफी बेहतर साबित होता है। टीवी में 4 HDMI पोर्ट, ALLM, VRR का सपोर्ट भी दिए है। ऑडियो की जहाँ तक बात है तो टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट वाले 60W स्पीकर मिलते है।
2. Samsung Q80T QLED TV
ऊपर बताये गये Samsung Q90T/Q95T में बेहतर डिजाईन मिलता है लेकिन वो Q80T से कुछ ज्यादा अलग नहीं है। इसमें भी आपको फुल बैकलाइट, लोकल डिममिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Q80T में HDMI 2.1 पोर्ट के साथ ALLM, VRR, और eARC फीचर भी दिए गये है। डिस्प्ले काफी ब्राइट है। ऑडियो के लिए 60W स्पीकर दिए गये है। HDR10/10+ और HLG HDR का भी सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग Q80T इंडिया में 49-इंच, 55- इंच, 65-इंच और 75-इंच के डिस्प्ले साइज़ के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Δ