Omthing Airfree Pods, AirFree TWS, और  AirFree Lace Neckband की कीमत

Omthing ने Airfree Pods को 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया है जबकि AirFree TWS को 2,499 रुपए तथा Airfree Lace Neckband को 1,499 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। सभी प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Omthing Airfree Pods के फीचर

Omthing ने नए Airfree Pods को बेहतर डिजाईन के साथ पेश किया है और दावा किया है की यह लम्बे इस्तेमाल में भी कोई दिक्कत नहीं देते है। दोनों बड्स में 13mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राईवर क्वालकॉम चिप के साथ ऑप्टीमाइज़्ड करते हुए इस्तेमाल किये गये है। बड्स में आपको aptX और AAC ब्लूटूथ कोड्स का भी सपोर्ट दिया गया है। यह इयरबड्स आपको क्वालकॉम नॉइज़ कान्सल्लिंग टेक्नोलॉजी और चार बिल्ट इन ENC भी दिए गये है। बड्स 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ-साथ टच कण्ट्रोल को भी सपोर्ट करते है। साथ ही यहाँ पर वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Omthing AirFree TWS के फीचर

AirFree TWS काफी हल्के वजन और 7nm डायनामिक ड्राईवर के साथ पेश किये गये है। बड्स का डिजाईन ह्यूमन इयर को ध्यान में रख कर ही डिजाईन किया गया है। इनमे आपको टच कण्ट्रोल और वौइस् कण्ट्रोल बी देखने को मिलते है। बैटरी बैकअप यहाँ लगभग 20 घंटे तक का रखा गया है। TWS आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ 5.0 के द्वारा कनेक्ट होते है। बड़ा में नॉइज़ कैंसलेशन के लिए चार ENC भी दिए गये है। यह इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते है।

Δ