Realme Pad Mini को लेकर कुछ खबरें आ चुकी हैं, पिछले दिनों इसे NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया, लेकिन अभी तक इसके फीचरों की जानकारी नहीं है। आज हम Smartprix में OnLeaks के साथ मिलकर Realme Pad Mini के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही जान पाए, जिन्हें हम आपके साथ यहां शेयर करने वाले हैं। ये पढ़ें: Moto G71 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज एंड्राइड फ़ोन, लेकिन क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है?

Realme Pad Mini स्पेसिफिकेशन

Realme Pad Mini में 8.7-इंच की डिस्प्ले आएगी। इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल मेमोरी होगी। इसके अलावा इसमें 8MP का सिंगल रियर कैमरा एयर 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको 6400mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। ये भी Realme Pad (रिव्यु) की तरह स्लिम डिज़ाइन (7.6mm) के साथ ही आएगा। ये पढ़ें: Realme 9 Pro+ vs OnePlus Nord CE 2: 25,000 की कीमत में कौन सा फ़ोन ज़्यादा पावरफुल है ? OnLeaks के साथ साझेदारी में हमें Realme Pad Mini की तस्वीरें भी मिली हैं, जिसमें आप इस डिवाइस को सिल्वर कलर के वैरिएंट में देख सकते हैं। टैबलेट के रियर पैनल पर realme की ब्रैंडिंग भी है। पिछली तरफ केवल एक ही कैमरा है और साइड में आप पावर बटन व वॉल्यूम रॉकर भी देख सकते हैं। फिलहाल केवल रियर पैनल की ही तस्वीर आयी है, डिस्प्ले की तरफ से डिज़ाइन कैसा होगा, ये शायद आने वाले दिनों में सामने आ जायेगा। Realme Pad Mini को कुछ ही हफ़्तों में लॉन्च किया जा सकता है, और आसार हैं कि लॉन्च के नज़दीक आते-आते हमें इसके बारे में और जानकारी मिल सके।

Δ