ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

यहां देखें Pixel 7A का पूरा डिज़ाइन

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Pixel 7A का डिज़ाइन, Pixel 7 सीरीज़ से प्रेरित है। यहां आपको इसमें Pixel 6a के मुकाबले बहुत अधिक बदलाव नहीं मिलेगा, लेकिन थोड़ा-सा स्क्रीन साइज़ ज़रूर बढ़ गया है। इसके अलावा ये भी कन्फर्म किया गया है कि Google का ये किफ़ायती स्मार्टफोन 6.14-इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें आपको स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच सेल्फी कैमरा पंच-होल कटआउट दिखेगा। रियर पैनल पर वर्टिकली स्ट्रिप जैसे कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा मौजूद होंगे। फ़ोन के डायमेंशन यानि इसका माप 152.4 x 72.9 x 9.0mm (10.1mm कैमरा बम्प के साथ) है। जबकि Pixel 6a का डायमेंशन 152.2 x 71.8 x 8.9 mm है। इसके अलावा Pixel7A में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद हैं। फ़ोन के दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहे हैं। हालांकि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक के आने की भी ख़बर आ रही है, लेकिन इन रेंडर्स में हमें ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।

Google Pixel 7A स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार Pixel 7A में फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 90Hz डिस्प्ले मिलने के आसार हैं, जबकि 6a में स्टैण्डर्ड रिफ्रेश रेट ही है। इसके अलावा इसमें मुख्य रियर कैमरा भी Sony IMX787 सेंसर के साथ आ सकता है, जबकि 6a में ये IMX363 सेंसर के साथ मौजूद है। सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा Sony IMX712 सेंसर के साथ इसमें आपको मिल सकता है। ये पढ़ें: लीक हुई Redmi K60 सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन, जानिए क्या है इसमें खास एक और बड़ा बदलाव जो आपको यहां देखने को मिलेगा वो ये है कि इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो इसके प्रेडेसर में नहीं हैं। साथ ही इसमें Bluetooth LE ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा। फ़ोन के डायमेंशन यानि इसका माप 152.4 x 72.9 x 9.0mm (10.1mm कैमरा बम्प के साथ) है।

Δ