ये पढ़ें: OnePlus Nord 2T रिव्यु: सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन

Infinix Note 12 5G और Note 12 Pro 5G कीमतें और उपलब्धता 

Infinix Note 12 सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोनों को आप काले (Force Black) और सफ़ेद (Force White) रंगों में खरीद सकते हैं। 

Infinix Note 12 6GB+128GB – 14,999 रूपए Infinix Note 12 Pro 8GB+128GB – 17,999 रूपए। 

लॉन्च ऑफर:  इन दोनों स्मार्टफोनों पर 500 (Note 12) और 1,000 रूपए (Pro) का प्री-पेड डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा Axis बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर और 1,500 रूपए का ऑफर भी उपलब्ध है। यानि Note 12 को आप 12,999 रूपए और Pro वैरिएंट को 15,499 रूपए में खरीद सकते हैं। 

Infinix Note 12 और Note 12 Pro स्पेसिफिकेशन 

इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है। ये 700 निट्स ब्राइटनेस, Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ दी गयी है, लेकिन रिफ्रेश रेट वही स्टैण्डर्ड 60Hz है। फ़ोन में ओक्टा कोर Dimensity 810 चिपसेट मिलेगा, जो आसानी से मल्टी-टास्किंग और आपके पूरे दिन के स्मार्टफोन यूसेज को हैंडल कर पाता है। इसके अलावा इसमें MediaTek DarLink 2.0 टेक्नोलॉजी भी है, जो गेमिंग के दौरान परफॉरमेंस को और बढ़ाने में मदद करती है।  दोनों स्मार्टफोन यहां केवल एक-एक स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जो कि इसकी एक कमी बन सकती है, क्योंकि बाकी सभी स्मार्टफोन बाज़ार में 2-3 स्टोरेज विकल्पों में मौजूद हैं। इस फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 ही मौजूद है।  ये पढ़ें: मात्र 8,699 रूपए में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, प्री-आर्डर करने पर इयरबड्स फ्री  कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Infinix Note 12 5G में  50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि Infinix  Note 12 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2+ 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर आपको मिलेंगे।  हालांकि सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोनों में 16MP का सेंसर मौजूद है।  बैटरी भी यहां वहीँ 5000mah की है, जो आजकल ज़्यादातर फोनों में देखने को मिलती है और 33w का फ़ास्ट चार्जर आपको फ़ोन के साथ बॉक्स में मिलेगा। कंपनी के अनुसार ये चार्जर फ़ोन को 0 से 100% तक 94 मिनटों में चार्ज करता है।  इसके अलावा फ़ोन में ऑडियो जैक, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन भी शामिल हैं। 

Δ