टेलिकॉम सेक्टर में 5G कनेक्टिविटी काफी तेज़ी से फैलती हुई दिखाई देती है। इसी को देखते हुए क्वालकॉम ने अगले 2 साल में 1.4 बिलियन 5G फोन की बिक्री का भी लक्ष्य बनाया है। डायनामिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग टेक्नोलॉजी की मदद से आप अलग-अलग 5G स्टैण्डर्ड के अलावा 5G और 4G LTE दोनों को ही एक ही फ्रीक्वेंसी बैंड पर पुश करने के वजह से 5G को अपनाने में काफी तेज़ी मिलती है। दोनों ही चिपसेट यानि स्नैपड्रैगन 765 और स्नैपड्रैगन 765G में इंटीग्रेटेड X52 मॉडेम के साथ ड्यूल 5G सपोर्ट भी देखने को मिलता है जो आगे चलकर 5G कनेक्टिविटी के लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित होगा। साल 2019 में स्नैपड्रैगन 700-सीरीज के लगभग सभी चिपसेट चाहे बात हो SD712 की या SD730G की सभी काफी लोकप्रिय साबित हुई है। ट्रेंड को देखे तो SD765 का इस्तेमाल स्नैपड्रैगन 730 के जगह पर किफायती गेमिंग फ़ोन के तौर पर हो सकता है क्योकि गेमिंग फोन आज कल काफी प्रचलन में हैं।

स्नैपड्रैगन 765 और स्नैपड्रैगन 765G के फीचर

सबसे फेल हम यह जरुर बताना चाहेंगे की दोनों चिपसेटों में जो “G” अक्षर का अंतर है उसका मतलब 20% एक्स्ट्रा परफॉरमेंस से लगाया जा सकता है।

CPU आर्किटेक्चर यहाँ सैमसंग का 7nm EUV प्रोसेस पर आधारित है। इस बार क्वालकॉम ने 1 प्राइम + 1 गोल्ड परफॉरमेंस सेंट्रिक Kryo 475 CPUs के साथ 6 सिल्वर एफिसिएंसी आधारित Kryo 475 CPUs का इस्तेमाल किया है। स्नैपड्रैगन 765G में इस्तेमाल की गयी प्राइम कोर 2.4Ghz क्लॉक स्पीड तक क्लिक करती है जबकि स्नैपड्रैगन 765 में क्लॉक स्पीड 2.3GHz मिलती है। क्वालकॉम के परफॉरमेंस सेंट्रिक Kryo 475 CPUs अभी भी ARM के कोर्टेक्स A76 कोर पर निर्भर करते है जबकि Samsung की Exynos 980 चिपसेट में यह कोर्टेक्स A77 कोर का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन GPU में यहाँ सुधर देखने को मिलता है। चिपसेट में आपको Adreno 620 दिया गया है जो SD 765 चिपसेट की तुलना में 20% एक्स्ट्रा बूस्ट देता है जबकि 765G के परफॉरमेंस में भी 38% बूस्ट देता है। इसके अलावा यहाँ 5.4TOPS तक की AI प्रोसेसिंग वाली Hexagon 696DSP भी दी गयी है।

जैसा की ऊपर बताया जा चूका है 5G मॉडेम को सिर्फ G वरिएन्त तक की सीमित नहीं रखा है। क्वालकॉम ने यहाँ पर 3.7Gbps डाउनलोड स्पीड का दावा किया है। दोनों ही चिपसेट mmWave, Sub-6GHz, NSAऔर Sa 5G आर्किटेक्चर का सपोर्ट देखने को मिलता है। अगर इंटीग्रेटेड मॉडेम के फायदों की बात करे तो यह जगह कम घेरने के साथ बेहतर पॉवर एफिशिएंसी भी प्रदान करती है। सैमसंग की Exynos 980 चिपसेट , MediaTek की Dimensity 1000, और Huawei की Kirin 990G भी मार्किट में 5G इंटीग्रेटेड मॉडेम के साथ पेश की गयी है।

स्नैपड्रैगन 765G और 765 चिपसेट वाले स्मार्टफोन

1. Vivo X50 और X50 Pro

Vivo X50 सीरीज स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है। सीरीज के दोनों ही फ़ोनों में आपको स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट देखने को मिलती है। दोनों ही डिवाइसों के कैमरा सेटअप यूनिक गिम्बल टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। X50 सीरीज में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Pro मॉडल में सामने की तरफ आपको 6.56-इन्ह्क की AMOLED डिस्प्ले वाटर-फॉल एज के साथ दी गयी है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन FHD+ है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप तो मिलता ही है साथ ही सामने की तरफ 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

2. Oneplus Nord

OnePlus Nord कंपनी द्वारा पेश किया गया अभी तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन कहा जा सकता है। यह डिवाइस आपको 30 हज़ार से भी कम कीमत में मिलती है जिसमे स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ आपको 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। पीछे की तरफ क्वैड कैमरा तथा सामने की तरफ ड्यूल सेल्फी कैमरा इसको काफी खास बनाता है। 3. Redmi K30 5G

Xiaomi Redmi K30 5G मार्किट में पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दी गयी है। डिवाइस को सिर्फ 1999 युआन की कीमत में पेश किया गया है जिसमे 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ Redmi K30 5G 64MP Sony IMX686 सेंसर के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जो साफ़ तौर पर Samsung के GW1 सेंसर को टक्कर देता है। हैंडसेट में 6.44-इंच FHD+ IPS LCD  पंच होल डिस्प्ले, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

4. Nokia 8.3 5G

नोकिया 8.3 5G कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी और साथ ही यह US में भी स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ पेश होने वाला पहले स्मार्टफोन होगा। इस साल पेश किये गये 5G स्मार्टफोन काफी बड़े और वजन के भारी कहे जा सकते है। फोन में आपको 6.81- इंच की डिस्प्ले के साथ 4,500mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलेगी।

पीछे की तरफ फोन में आपको Zeiss Optics के साथ क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर वाइड एंगल लेंस मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ मिलेगा। सामने की तरफ पंच होल के तहत 24MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है।

5. Motorola Moto Edge

मोटोरोला का पेश किया Moto Edge लेटेस्ट स्मार्टफोन आपको स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। सामने आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की डिस्प्ले 25MP के सेल्फी कैमरा के साथ मिलती है। इसके अलावा फोन में 64MP का ट्रिपल कैमरा, 3.5m ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल सिम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और USB टाइप C जैसे आकर्षक फीचर भी दिए गये है।

6. Nubia Play 5G

नूबिया की ये 144Hz रिफ्रेश रेट वाली गेमिंग डिवाइस भी मार्किट में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ पेश की गयी है। फोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

फोन में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा किसी नौच में ना देकर ऊपरी बेज़ेल में दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP का क्वैड कैमरा भी इसको काफी खास बनाता है। Nubia Play 5G को चीन में 2699 की काफी अच्छी कीमत पर पेश किया गया है। 7. ZTE Axon 11 5G ZTE द्वारा पेश किया गया Axon 11 5G अभी के लिए सिर्फ चीन के मार्किट में ही पेश किया गया है। यह मिड-रेंज में पेश किया फोन है जिसमे ड्यूल कर्व AMOLED डिस्प्ले के साथ आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। आकर्षक फीचर दिए जाने के अलावा फोन में आपको थोडा सा पुरानी ड्यू-ड्राप नौच दी गयी है जिसके तहत आपको 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

8. LG Velvet

LG ने हाल ही में अपनी नए डिजाईन वाली डिवाइस LG Velvet को स्नैपड्रैगन 765 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ लांच किया है। चिपसेट को देखते हुए फोन की कीमत थोडा सा ज्यादा नज़र आती है। कंपनी ने फोन को वाइट, ग्रे, ग्रीन और सनसेट कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है।

यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप, 4300mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा किरेलेस चार्जिंग के साथ मिलती है। Lg Velvet में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी है। 9. Realme X50 5G Realme X50 5G रियलमी का पहला 5G स्मार्टफोन कहा जा सकता है जिसमे आपको ड्यूल-मोड 5G का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दी जाएगी और यह साफ़ तौर पर Redmi K30 5G को टक्कर देने के लिए पेश किया जायेगा। फोन में आपको पंच-होल डिस्प्ले भी देखने को मिलती है।

फोन में आपको साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4,200mah की बड़ी बैटरी और IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। पीछे की तरफ भी आपको क्वैड कैमरा सेटअप के अलावा सामने सेल्फी कैमरा दिया है।

10. Google Pixel 5

काफी अलग-अलग सोर्स से ऐसी खबर सामने आ रही है की Pixel 5 को एक प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है जो 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में गूगल कैमरा के अलावा स्टॉक सॉफ्टवेयर भी दिया जायेगा।

हम उम्मीद करते है की यह डिवाइस इस बार इंडियन मार्किट में भी पेश की जाएँ। इसके अलावा कंपनी को अपने आफ्टर-सेल सपोर्ट को भी थोडा बेहतर करना चाहिए।

स्नैपड्रैगन 765G और स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

इसके अलावा साल 2020 के शुरूआती महीनो में स्नैपड्रैगन 765 और SD765G चिपसेट के साथ काफी स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे और उन्ही के साथ लिस्ट को अपडेट भी करते रहेंगे।

Δ