कंपनी ने पोस्टर भी जारी किया है जिसमे लांच डेट को देखने को मिलती है लेकिन डिवाइस के फीचरों के बारे में कोई खास पता नहीं चलता है। तो चलिए देखते है की ROG Phone 5 में आपको क्या क्या मिलने की उम्मीद है?

Asus ROG Phone 5 के आपेक्षित फीचर

वैसे तो अभी किसी आधिकारिक सोर्स से डिवाइस की स्पेसिफिकेशन से जुडी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अफवाहों के अनुसार गीकबेंच साईट पर ASUS_I005DA डिवाइस लिस्ट हुई है जो ROG Phone 5 होगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में आपको स्नैपड्रैगन 88 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलने वाला है। साथ ही यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती हुई मिलेगी। सामने की तरफ आपको 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। और 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी ROG Phone 5 में देखने को मिल सकती है।

Δ