ये पढ़ें: Google की मेल आई-डी या पासवर्ड भूल जाने पर होती है बड़ी मुश्किल? आइये यहां जानें इसका हल
Android से iOS पर WhatsApp डाटा कैसे ट्रांसफर करें
इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
सबसे पहले आपको जिस iOS फ़ोन में WhatsApp डाटा ट्रांसफर करना है, उसमें iOS 15.5 अपडेट हो। वहीँ जिस Android फ़ोन से डाटा ले रहे हैं, उसमें भी Android 5.0 या उससे ऊपर का कोई वर्ज़न अपडेट हो। दोनों स्मार्टफोन पावर से कनेक्ट हों। दोनों Android और iOS में एक ही Wi-Fi नेटवर्क कनेक्ट किया हुआ हो। Android फ़ोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्ज़न अपडेट हो। और iPhone में WhatsApp अभी डाउनलोड ना हो।
ये पढ़ें: इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स, फोटो, अन्य फाइलों को ट्रांसफर
Move to iOS ऐप द्वारा Android से iPhone में डाटा कैसे ट्रांसफर करें
iPhone और Android दोनों को पावर से कनेक्ट करके एक जगह रखें। सबसे पहले अपने Android फ़ोन में Move to iOS ऐप को डाउनलोड करें। ये फ़ोन में .apk फॉर्मेट में आएगी, उसे फाइल ब्राउज़र या डाउनलोड में ढूंढें और इनस्टॉल करें। अब आपसे एक कोड डालने को कहा जायेगा, जो आपके iPhone पर आएगा। इस कोड को आप iOS सेटअप असिस्टेंट के ‘Move Data from Android’ विकल्प में देख पाएंगे। इस कोड को Android फ़ोन में डालते ही, ‘Continue’ का बटन दबाएं और सामने आ रहे सभी सवालों या आदेशों का सही उत्तर देते हुए आगे बढ़ें। अब यहां ट्रांसफर स्क्रीन में ‘WhatsApp’ का विकल्प चुनें। वैसे आप यहां फ़ोन स्टोरेज में मौजूद अन्य मीडिया फाइलों को भी चुन सकते हैं। अब WhatsApp चुनने के बाद ‘Start’ का बटन दबाएं। जैसे ही WhatsApp डाटा ट्रांसफर के लिए तैयार होगा, आपके सामने ‘Next’ का बटन आएगा, उसे चुनकर, फिर ‘Continue’ का विकल्प चुन लेकिन बस आपका WhatsApp डाटा धीरे-धीरे अब आपके नए iPhone में ट्रांसफर हो जायेगा। ध्यान रखें कि पेमेंट हिस्ट्री इसमें शामिल नहीं होगी। अब आपको iPhone में WhatsApp ऐप डाउनलोड करनी है और उसी नंबर के साथ लॉग-इन करना है, जो आप Android में इस्तेमाल कर रहे थे। जैसे ही आप अपना iPhone सेटअप कर लेते हैं, यहां WhatsApp में आपका डाटा आ जायेगा। डाटा ट्रांसफर होते ही, आपका WhatsAppअकाउंट खुद ही Android डिवाइसों से हट जायेगा।
ये पढ़ें: इस तरह PAN Card के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
iOS से Android में WhatsApp डाटा कैसे ट्रांसफर करें ?
iOS से Android फ़ोन में भी WhatsApp डाटा ट्रांसफर आसान है, लेकिन उसे लिए फ़ोन में Android 12 अपडेट होना अनिवार्य है। साथ ही फ़ोन नया यानि सेटअप किया हुआ नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आप अपने फ़ोन को रिसेट करके ये डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
अब अपने iPhone और Android फ़ोन को टाइप–सी टू लाइटनिंग केबल से कनेक्ट कर लें। अब स्क्रीन पर आ रही इंस्ट्रक्शन या बातों को मानते जाएँ और डाटा ट्रांसफर को आगे बढ़ाएं। जैसे ही ट्रांसफर पूरा होगा, आपके Android फ़ोन पर एक QR कोड आएगा, जिसे आपको आपके iPhone से स्कैन करना होगा। अब Android फ़ोन में WhatsApp डाउनलोड करके, उसी नंबर के साथ लॉग-इन करें, जिसके साथ आप iPhone में WhatsApp चला रहे थे।
Δ