ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 अनोखे डिज़ाइन और बेहतर फ़ीचरों के साथ लॉन्च हुए इससे पहले की इसकी डिटेल जानें, उस प्रश्न का उत्तर जान लेते हैं जो इस डिवाइस के ख़रीददारों को परेशान कर सकता है। उत्तर- Fire TV Cube एक ज़्यादा बेहतर और प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट है जो Alexa integration के साथ आता है। Fire TV Cube में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक हैं, जो कि FireTV 4K stick में नहीं है। इसीलिए ये Alexa सपोर्ट के साथ आपके प्रश्न सुनके उनके जवाब दे सकता है और आपकी वॉइस कमांड से वो सब कुछ कर भी सकता है, जो Fire TV 4K stick पहले करता आ रहा है। कुल मिलाकर, Fire TV Cube में Alexa के साथ बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी हैं, और बेहतर कनेक्टिविटी फ़ीचर भी।
हार्डवेयर से भी साफ़ ज़ाहिर है कि कि Fire TV Sick 4K के मुकाबले Fire TV Cube बेहतर है। ये cube HDMI CEC को भी सपोर्ट करता है, जिसके साथ आप Cube के रिमोट या Alexa वॉइस कमांड से ही अपनी टीवी को भी कंट्रोल कर यानि की चला पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 और ड्यूल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट भी हैं।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds 2, Galaxy Watch 4 और Watch 4 Classic लॉन्च हुए
अगर एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और स्पीड 15mbps से ज्यादा है, तो Fire TV Cube आपको आसानी से 4K रेज़ॉल्यूशन में बहुत अच्छी तस्वीरें डिस्प्ले कर सकता है। हमने इस पर Dolby Vision और HDR 10+ के साथ कुछ शो और वीडियो चलायीं और हर बार वीडियो देखने का मज़ा ही अलग था। हमने इसका परफॉरमेंस जांचने के लिए Netflix पर Stranger Things, Our Planet और Prime Videos पर Grand Tour, और Tom Clancy’s Jack Ryan देखा।
इस रिव्यु को करने के दौरान, हमने Fire TV Cube पर HD और SDR कंटेट भी देखा और वो भी हमें पसंद आया। ये 4K डिस्प्ले पर भी HD कंटेंट को अच्छी डिटेलिंग और रंगों के साथ प्रस्तुत करने में कामयाब रहा। हालांकि हम सब जानते हैं कि HD कंटेंट में 4K जितनी बारीकियां और क्लैरिटी तो नहीं मिलती है, लेकिन फिर भी परिणाम संतोषजनक रहा।
ये भी पढ़ें: Mi Pad 5 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर
Fire TV Cube पर डायनामिक रेंज सेटिंग्स को कैसे एडजस्ट या सही करें?
आइये हम बताते हैं ! आप इसमें settings को खोलिये और फिर displayऔर audio का विकल्प चुनिए, इसके बाद display टैब पर क्लिक करें। यहां आपको Dynamic range सेटिंग का विकल्प मिल जायेगा, जिसमें आपको Always HDR का विकल्प चुनना अनिवार्य होगा।
इस छोटे सी चीज़ को अगर हटाएं, तो FireTV Cube काफी अच्छा स्ट्रीमिंग और व्यूइंग का अनुभव देता है। वास्तव में हमने इसके कंटेंट की तुलना अपनी 65 इंच की TCL P725 पर प्री-इनस्टॉल्ड एप्लीकेशन के कंटेंट से भी की और दोनों के दृश्यों में जो अंतर था वो सभी लोगों को साफ़ नज़र आया।
Alexa, Fire TV Cube का मुख्य आकर्षण केंद्र है। Alexa एक स्मार्ट असिस्टेंट है, बिल्कुल Google Assistant की तरह, जिसके साथ आप आसानी से एप्लीकेशनों के बीच में स्विच कर सकते हैं और अपने बाकी कम्पैटिबल स्मार्ट डिवाइसों जैसे स्मार्ट लाइट, स्मार्ट होम एप्लायंस को भी इसी से नियंत्रित कर सकते हैं।
हमने Alexa को कुछ चुनिंदा कंटेंट चलाने को कहा और इसने बखूबी और काफी कम समय लेते हुए अपना काम किया। हमने इसे ‘Ozark Season 2 episode 3’ चलाने की वॉइस कमांड दी और इसने Netflix पर इसे एकदम प्ले कर दिया। इसके अलावा हमने Alexa को Scam 1992 प्ले करने को कहा और इसने वो भी sony Liv ऐप से टीवी पर प्ले कर दिया। इसके बाद हमारे कहते ही Disney Hotstar पर उपलब्ध Mandalorian को भी एक ही वॉइस कमांड में आसानी से और सफलतापूर्वक चला दिया।
क्यों खरीदें ?
बेहतर और स्मूथ परफॉरमेंस 4K HDR 10+ और Dolby Vision प्लेबैक Dolby Atmos का सपोर्ट CEC सपोर्ट उत्तम दर्जे की ऐप लाइब्रेरी
क्यों ना खरीदें?
कीमत थोड़ी ज़्यादा है HDMI 2.1 केबल इसके साथ बॉक्स में नहीं मिलती
Δ