Tecno Pova 4 कीमतें और उपलब्धता
ये पढ़ें: Xiaomi 13 Pro हुआ BIS वेबसाइट पर स्पॉट, जल्द ही भारत में हो सकता है लॉन्च
Tecno Pova 4 स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova 4 में 6.82-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है, जिसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। इस डिस्प्ले में ऊपर बीचों-बीच 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फ़ोन को पीछे पलटेंगे तो, वर्टिकली दो कैमरे आपको नज़र आएंगे जिनमें मुख्य 50MP का कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ आएगा और दूसरा AI लेंस शामिल हैं। ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022) Tecno Pova 4 ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 6nm चिपसेट पर काम करता है और साथ में Mali G57 GPU, 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है। यहां माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इसमें 5GB तक की वर्चुअल सिम का सपोर्ट भी मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Tecno Pova 3 का ये सक्सेसर Android 12 पर आधारित HiOS 12 स्किन के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें आपको Z-axis लीनियर मोटर और AI नॉइज़ रिडक्शन के साथ ड्यूल स्पीकर जैसे फ़ीचर भी नज़र आएंगे। Pova 4 को पावर देने के लिए यहां 6000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 1 दिन से थोड़ा ज़्यादा आराम से चल सकती है। इसके अलावा फ़ोन के साथ आपको 18W का चार्जर मिलता है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। फ़ोन का वज़न 212 ग्राम है, लेकिन ये भी ध्यान रखें कि इसका कारण एक बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है।
Δ