ये पढ़ें: Simple One, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक एक्स्ट्रा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ; Ola S1 Pro को देगा कड़ी टक्कर: जानें फ़ीचर और कीमतें

150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन (5 smartphones with 150W fast charging technology)

OnePlus Nord 3

MWC 2022, में OnePlus ने ये घोषणा की है कि OPPO के साथ मिलकर वो जल्दी ही अपने नए स्मार्टफोन को 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगा। इस 150W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को कंपनी ने SuperVOOC का नाम दिया है और आसार हैं कि OnePlus के इस आने वाले फ़ोन में इसे इसी नाम के साथ दिया जायेगा। कंपनी ने दावा किया है कि ये OnePlus स्मार्टफोन Q2 2022, यानि अप्रैल, मई या जून में लॉन्च किया जायेगा। हालाँकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन कई रिपोर्ट बताती हैं कि ये OnePlus Nord 3 होगा।   Oppo का दावा है कि इस 150W SuperVOOC टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बैटरी मात्र 15 मिनटों में फुल चार्ज हो सकती है। ये पढ़ें: Asus 8Z भारत में Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ

Realme GT Neo 3

MWC 2022 के पहले दिन ही Realme का इवेंट हुआ, जिसमें Realme GT 2 सीरीज़ को लॉन्च किया गया। इसी इवेंट में कंपनी ने अपने आने वाले फ़ोन Realme GT Neo 3 की घोषणा की। Realme ने कहा कि वो जल्दी ही 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ GT Neo 3 को लॉन्च करेंगे। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है और इसमें कल ही लॉन्च हुआ MediaTek का नया Dimensity 8100 चिपसेट मिलेगा। Realme ने इस नयी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को UltraDart Charging का नाम दिया है, जिसमें मल्टी बूस्ट चार्ज पम्प, थर्मल आर्किटेक्चर और लिथियम बटेरी होंगे। इस बैटरी का तापमान 43 डिग्री से नीचे ही रहता है, और कंपनी की मानें तो 1000 बार से ज़्यादा चार्ज करने पर भी बैटरी हेल्थ 80% रहती है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस चार्जिंग तकनीक के साथ मात्र 5 मिनटों में बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा Oppo के स्मार्टफोन और Xiaomi फोनों में भी ये टेक्नोलॉजी इस साल देखने को मिल सकती है। लेकिन यहां ये बात भी ध्यान देने की है कि 2020 में Oppo ने 125W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की थी, लेकिन अब तक इस टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन आये नहीं है। अब 2 साल बाद भी, Oppo के Find X5 और फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro में केवल 80W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा रही है। हालांकि इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन की घोषणा तो कर दी है, अब देखना ये है कि वास्तविकता में 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट कितने स्मार्टफोनों में इस साल देखने को मिलता है।

सबसे तेज़ फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध स्मार्टफोन (Best Smartphone with fastest charging speed)

फिलहाल भारत में Xiaomi के स्मार्टफोन हैं, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई स्मार्टफोन 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं और इसी महीने में OnePlus 10 Pro भी 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है।

Xiaomi 11T Pro (120W फ़ास्ट चार्जिंग)Xiaomi 11i HyperCharge (120W फ़ास्ट चार्जिंग)iQOO 9 Pro / iQOO 9 (120W फ़ास्ट चार्जिंग)OnePlus 10 Pro (80W फ़ास्ट चार्जिंग) Poco F3 GT (67W फ़ास्ट चार्जिंग)Moto Edge 30 Pro (68W फ़ास्ट चार्जिंग)Redmi Note 11 Pro, Pro+ 5G (67W फ़ास्ट चार्जिंग)

Δ