ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs OnePlus Nord 2T : कीमत कम, लेकिन स्पेक्स हैं पावरफुल, जानें कौन-सा मिड-रेंज फ़ोन बेहतर है

Realme GT2 Explorer Master Edition कीमतें

Realme GT2 Explorer Master Edition को चीन में आज तीन स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया। है। फ़ोन में सफ़ेद (Snowfield), काले (Black Beach) रंग के अलावा एक Wilderness वैरिएंट भी है, जिसके चारों कोनो पर मेटल द्वारा इसे सुरक्षा दी गयी है। ये एक स्पेशल एडिशन है, जिसे फैशन डिज़ाइनर Jae Jung ने डिज़ाइन किया है।

8+128GB – 3499 युआन (लगभग 41,300 रूपए)8+256GB – 3799 युआन (लगभग 45,000 रूपए)12+256GB – 3999 युआन (लगभग 47,300 रूपए)

Realme GT2 Explorer Master Edition स्पेसिफिकेशन

Realme GT2 Explorer Master Edition में एक वैरिएंट सूटकेस जैसे डिज़ाइन के साथ आता है, इसमें फ्रेम के साथ रियर पैनल की तरफ से चारों कोनों पर भी मेटल की सुरक्षा है और बीच में मिट्टी जैसा रंग है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है, जिसे जै जुंग नाम के फैशन डिज़ाइनर ने बनाया है। इसके अलावा फ़ोन दो सादे, काले और सफ़ेद रंगों में भी उपलब्ध होगा। अब बात करते हैं इसके स्पेसिफिकेशनों की।
परफॉरमेंस के मामले में ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ सबसे आगे है। इसके अलावा परफॉरमेंस को और बूस्ट करने के लिए इसमें LPDDR5X रैम है, जो LPDDR5 के मुकाबले 20% ज़्यादा फ़ास्ट है। फ़ोन में ड्यूल वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी टेम्परेचर को नियंत्रित करने के लिए मौजूद है। इसके अलावा Pixelworks द्वारा X7 ग्राफ़िक्स चिप भी है, जो स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ भी हाई फ्रेम रेट का अनुभव देगी। Realme GT2 Explorer Master Edition में 6.7-इंच की बड़ी फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 100W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि साथ आने वाले 100W के GaN चार्जर से ये फ़ोन मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। कैमरा की बात करें तो, इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। फ्रंट पर इस फ्लैगशिप फ़ोन में भी कंपनी 16MP का सेल्फी सेंसर ही दे रही है।

Δ